Husqvarna: हुस्कवर्ना ने Svartpilen 401 और Vitpilen 401 को रिकॉल किया, बाइक में इंजन अचानक बंद होने की समस्या

हुस्कवर्ना ने अपनी दो मशहूर बाइक्स Svartpilen 401 और Vitpilen 401 को दुनिया भर में रिकॉल किया है। कंपनी इन बाइक्स में ECU (इंजन कंट्रोल यूनिट) सॉफ्टवेयर अपडेट करेगी। ताकि इंजन के अचानक बंद होने (स्टॉल) की समस्या को ठीक किया जा सके। यह रिकॉल हाल ही में KTM 390 के लिए किए गए रिकॉल जैसा ही है। कंपनी का कहना है कि क्वालिटी चेक के दौरान पता चला कि कुछ मामलों में बाइक का इंजन लो RPM पर बंद हो सकता है। भले ही ऐसे मामले बहुत कम मिले हों, लेकिन राइडर्स की सुरक्षा को देखते हुए कंपनी ने तुरंत रिकॉल शुरू किया। हुस्कवर्ना के अनुसार, नया सॉफ्टवेयर सिर्फ समस्या ठीक नहीं करेगा, बल्कि बाइक की परफॉर्मेंस भी बढ़ाएगा। अपडेट के बाद लो-एंड टॉर्क और इंजन की स्मूथनेस बेहतर होगी, जिससे राइडिंग एक्सपीरियंस और अच्छा हो जाएगा। कंपनी प्रभावित ग्राहकों को व्यक्तिगत लेटर भेजकर इसकी जानकारी देगी। ग्राहक अपनी नजदीकी अधिकृत हुस्कवर्ना डीलरशिप में जाकर फ्री ECU (इंजन कंट्रोल यूनिट) सॉफ्टवेयर अपडेट करवा सकते हैं। अगर ग्राहक यह चेक करना चाहते हैं कि उनकी बाइक रिकॉल में शामिल है या नहीं, तो वे हुस्कवर्ना मोबिलिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 'सर्विस' सेक्शन में पूरी डीलरशिप लिस्ट देख सकते हैं।

#Automobiles #National #Husqvarna #Svartpilen401 #Vitpilen401 #BikeRecall #EngineStall #EcuUpdate #Ktm #Two-wheelerNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 15:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Husqvarna: हुस्कवर्ना ने Svartpilen 401 और Vitpilen 401 को रिकॉल किया, बाइक में इंजन अचानक बंद होने की समस्या #Automobiles #National #Husqvarna #Svartpilen401 #Vitpilen401 #BikeRecall #EngineStall #EcuUpdate #Ktm #Two-wheelerNews #VaranasiLiveNews