UP News: पीलीभीत में बाथरूम में मिले पति-पत्नी के शव, गीजर से गैस रिसाव के कारण मौत की आशंका

पीलीभीत में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुरुकुलपुरम में मकान के बाथरूम में रविवार रात पति-पत्नी के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में गीजर से गैस रिसाव के कारण दम घुटने से दोनों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके की गहन जांच कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना रविवार देर रात सामने आई। मोहल्ला गुरुकुलपुर में हरजिंदर सिंह (42 वर्ष) अपनी पत्नी रेनू सक्सेना (40 वर्ष) के साथ किराये के मकान में रहते थे। हरजिंदर डीआरडीए में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। रविवार रात हरजिंदर और उनकी पत्नी रेनू बाथरूम में मृत पाए गए। बाथरूम की कुंडी अंदर से बंद थी। पुलिस के अनुसार, हरजिंदर पूरे कपड़े और जूते पहने हुए थे, जबकि उनकी पत्नी नग्न अवस्था में थीं। बाथरूम के भीतर गीजर और गैस सिलेंडर लगे हुए थे। बताया गया कि शाम के समय छत पर कपड़े पड़े देख पड़ोस की एक महिला ने पहले रेनू को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद हरजिंदर के नंबर पर भी कॉल कराया गया, पर फोन नहीं उठा। आशंका होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से बाथरूम का दरवाजा तोड़ा।

#CityStates #Pilibhit #UttarPradesh #HusbandWfie #GeyserGas #Couple #Crime #Police #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 07:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: पीलीभीत में बाथरूम में मिले पति-पत्नी के शव, गीजर से गैस रिसाव के कारण मौत की आशंका #CityStates #Pilibhit #UttarPradesh #HusbandWfie #GeyserGas #Couple #Crime #Police #VaranasiLiveNews