करवाचौथ पर पति को धोखा: विदेश पहुंचते ही पत्नी ने ठुकराया... जान से मारने की धमकियां, डकार गई 30 लाख रुपये

देशभर में आज पति और पत्नी के प्रेम का पर्व करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। पंजाब में एक ऐसी घटना हुई है, जिससे पति और पत्नी के रिश्ते पर दाग लग गया है। पंजाब के लुधियाना के हलवारा में एक पति को उसकी पत्नी ने धोखा दे दिया। धोखेबाज पत्नी ने विदेश पहुंचते ही अपना असली रंग दिखाया और पति से मुंह मोड़ लिया। 30 लाख रुपये से अधिक खर्च करवा कनाडा भेजी पत्नी ने पति से रिश्ता तोड़ लिया और उसे झूठे मुकदमे में फंसाने समेत जान से मरवाने की धमकियां दीं। ससुरालियों ने उसके लिए जो भारी भरकम राशि खर्च की थी उस राशि को भी वह डकार गई। थाना सिधवां बेट की पुलिस ने पीड़ित हरदीप सिंह निवासी सवद्दी कलां लुधियाना की शिकायत पर उनकी पुत्रवधु जोबनप्रीत कौर उसके पिता सुखवीर सिंह और मां अमरजीत कौर निवासी जनेतपुरा लुधियाना के खिलाफ धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है। जोबनप्रीत कौर कनाडा में है और उसके माता-पिता के जनेतपुरा के पते पर पुलिस द्वारा कानूनी नोटिस भेजे जा रहे हैं। मुकदमे के जांच अधिकारी चौकी भूंदडी के इंचार्ज दलजीत सिंह ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करके आरोपी दंपती सुखवीर सिंह और अमरजीत कौर को गिरफ्तार किया जाएगा। मुख्य आरोपी जोबनप्रीत कौर के भारत प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। कनाडा स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से उसे कनाडा के पते पर नोटिस भेजा जा रहा है, जोबनप्रीत कौर को जांच में शामिल करने के लिए भारत आने को लिखा जा रहा है। वहीं, उसे भारत लाने के लिए दिल्ली स्थित कनाडा दूतावास की मदद ली जाएगी। पीड़ित हरदीप सिंह ने 28 मई को जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस प्रमुख एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता को आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत के अनुसार जोबनप्रीत से शादी से पहले बाकायदा एग्रीमेंट किया गया था जिसके अनुसार जोबनप्रीत को कनाडा भेजने से लेकर उसकी पढ़ाई रहने का खर्च उन्होंने वहन करना था। बदले में जोबनप्रीत ने उनके बेटे सुखजोत सिंह को कनाडा बुलाकर पीआर करवाना था।हरदीप सिंह के अनुसार उन्होंने जोबनप्रीत को कनाडा भेजने पर सारा खर्च उठाया। इसमें उसके करीब 30 लाख रुपये खर्च हो गए। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी गुप्ता के आदेश पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जोबनप्रीत ने वहां पहुंच सुखजोत से बात करनी बंद कर दी। उसके पिता सुखवीर सिंह और मां अमरजीत कौर ने पंचायती राजीनामा करने के बावजूद किसी भी फैसले का पालन नहीं किया और जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकियां दी। इस दौरान उनके बेटे सुखजोत सिंह को भारी मानसिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ा है। हरदीप सिंह ने पुलिस के उच्चाधिकारियों और पंजाब सरकार से मांग की है कि उनके रुपये वापस दिलवाए जाएं और तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

#Crime #Ludhiana #Chandigarh-punjab #Canada #SpouseVisa #KarwaChauth2025 #HusbandWife #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 13:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




करवाचौथ पर पति को धोखा: विदेश पहुंचते ही पत्नी ने ठुकराया... जान से मारने की धमकियां, डकार गई 30 लाख रुपये #Crime #Ludhiana #Chandigarh-punjab #Canada #SpouseVisa #KarwaChauth2025 #HusbandWife #VaranasiLiveNews