UP: चचेरे भाई-बहन का 3 साल से अफेयर...22 दिन पहले लव मैरिज, अब दोनों ने दी जान; सीतापुर के कपल की प्रेम कहानी

सीतापुर के अनियाकला गांव स्थित महामाई मंदिर के पास रविवार सुबह पति-पत्नी के शव एक ही पेड़ से लगे फंदे से लटकते मिले। छह दिसंबर को दोनों ने परिजनों की इच्छा के खिलाफ इसी मंदिर में प्रेम विवाह किया था। ग्रामीणों के अनुसार शादी के बाद परिजन राजी हो गए थे। ऐसे में घटनाक्रम को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार यह हत्या का भी मामला हो सकता है। बस्तीपुरवा निवासी खुशीराम (22) और मोहिनी (19) पट्टीदार थे। करीब तीन वर्ष पहले दोनों करीब आए। पट्टीदार होने के कारण विवाह संभव नहीं था। इसलिए उन्होंने छह दिसंबर को महामाई मंदिर में पहुंचकर शादी कर ली। इसके बाद परिजन भी मान गए। दोनों घर पर ही रह रहे थे।

#CityStates #Sitapur #Lucknow #UttarPradesh #SitapurSuicide #CoupleSuicide #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 09:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: चचेरे भाई-बहन का 3 साल से अफेयर...22 दिन पहले लव मैरिज, अब दोनों ने दी जान; सीतापुर के कपल की प्रेम कहानी #CityStates #Sitapur #Lucknow #UttarPradesh #SitapurSuicide #CoupleSuicide #VaranasiLiveNews