Punjab Crime:खेत में बुलाया और कर दी युवक की हत्या, पति-पत्नी ने मिलकर किया कांड, पड़ोसी को मारने की ये थी वजह

बठिंडा के गांव बहमन दिवाना में दो दिन पहले ट्यूबवेल की डिग्गी से एक युवक की लाश मिली थी। 19 साल के गुरपाल सिंह की हत्या कर शव को वहां फेंका गया था। इस हत्याकांड को पति-पत्नी ने मिलकर अंजाम दिया था। गुरपाल की हत्या करने वाले दंपती नामदेव सिंह और रमनदीप कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। खास बात यह है कि गुरपाल के महिला रमनदीप कौर के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। वह बार-बार पड़ोस में रहने वाली रमनदीप कौर के घर पहुंच जाता था। एसपीडी जसमीत सिंह ने बताया कि गुरपाल सिंह किसी मामले में जेल में बंद था। कुछ समय पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। जांच में सामने आया कि गुरपाल सिंह अपनी पड़ोसन रमनदीप कौर के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था और जबरदस्ती उनके घर पर आता-जाता था। जब इस बारे में महिला के पति नामदेव सिंह को पता चला तो उसने विरोध किया, लेकिन गुरपाल ने महिला के पति को ही जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस जांच में पाया गया कि जब गुरपाल सिंह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो नामदेव सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर ने उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई। इसके तहत रमनदीप कौर ने उसे खेत की मोटर पर बुलाया और वहां पर दोनों ने चुन्नी से गुरपाल का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी दंपती ने उसके शव को ट्यूबवेल की पानी वाली डिग्गी में छिपा दिया। एसपीडी ने बताया कि 23 अगस्त शाम को युवक का गुरपाल की लाश मिली थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अपने खुफिया सूत्रों के जरिये गुरपाल की हत्या की वारदात को ट्रेस करने के बाद आरोपी दंपती नामदेव सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर को गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें :रणजीत सागर डैम के फ्लड गेट खोले:पानी में फंसे परिवार के चार लोग, दो साल का मासूम भी, छह घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

#Crime #Chandigarh-punjab #Punjab #Murder #HusbandAndWife #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 17:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab Crime:खेत में बुलाया और कर दी युवक की हत्या, पति-पत्नी ने मिलकर किया कांड, पड़ोसी को मारने की ये थी वजह #Crime #Chandigarh-punjab #Punjab #Murder #HusbandAndWife #VaranasiLiveNews