Meerut News: पति व सौतन ने मिलकर पीटा, जहर पिलाने का प्रयास
मेरठ। नौचंदी क्षेत्र में पति ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी से मारपीट की। उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी भाग गए। गंभीर हालत में महिला को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। नौचंदी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।लिसाड़ी गेट के समर गार्डन निवासी सलमा ने बताया कि आरिफ ने उससे खुद को अविवाहित बताकर शादी की। बाद में पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है। शादी के बाद उसने तीन और युवतियों से शादी कर ली। बाद में दो काे तलाक दे दिया। वह दूसरी पत्नी बुशरा के साथ रहने लगा। उसे खर्चा देना भी बंद कर दिया। उसे पता चला तो वह पति को तलाशती आरटीओ के पास गणेश पार्क वाली गली में पहुंच गई। वहां उसे आरिफ बुशरा व दोस्त के दानिश के साथ रहता मिला। उसने आरिफ से नाराजगी जताई तो पति, दूसरी पत्नी व दोस्त ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे बेरहमी से पीटा गया। उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर पिलाने का प्रयास किया गया। उसके साथ अभद्रता भी की गई। आरोप है कि शोर मचाने पर आरोपी भाग गए। सलमा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि जांच की जा रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#HusbandAndCo-wifeBeatHerTogetherAndTriedToPoisonHer. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 21:23 IST
Meerut News: पति व सौतन ने मिलकर पीटा, जहर पिलाने का प्रयास #HusbandAndCo-wifeBeatHerTogetherAndTriedToPoisonHer. #VaranasiLiveNews
