Delhi: वीजा नियमों का उल्लंघन करने वाले सैकड़ों विदेशी नागरिकों को भेजा उनके देश, दिल्ली पुलिस की कार्रवाई

वीजा नियमों का उल्लंघन कर भारत में रह रहे 361 विदेशी नागरिकों को द्वारका जिला पुलिस ने निर्वासित किया है। इस साल विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने ऐसे नागरिकों की पहचान की और नियमों का उल्लंघन करने वाले नागरिकों को वापस उनके देश भेज दिया। पकड़े गए विदेशी नागरिकों में सबसे अधिक नाइजीरिया के नागरिक हैं। इसके अलावा पुलिस ने बांग्लादेशी सहित अन्य देशों के नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि द्वारका जिला पुलिस अवैध रूप से रहकर देश के संसाधनों का इस्तेमाल करने वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। द्वारका के विभिन्न इलाके में पुलिस ऐसे विदेशी नागरिकों की पहचान करती है, जो वीजा नियमों का उल्लंघन कर भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं। इस साल द्वारका पुलिस ने ऐसे 361 विदेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें निर्वासित किया है।

#CityStates #DelhiNcr #DelhiLatestNews #DelhiHindiNewsToday #DelhiCrime #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 07:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: वीजा नियमों का उल्लंघन करने वाले सैकड़ों विदेशी नागरिकों को भेजा उनके देश, दिल्ली पुलिस की कार्रवाई #CityStates #DelhiNcr #DelhiLatestNews #DelhiHindiNewsToday #DelhiCrime #VaranasiLiveNews