Humayun Kabir's Son Arrested: हुमायूं कबीर ने अपने बेटे की गिरफ्तारी पर दी ये चौंकाने वाली सफाई
अपने बेटे की हिरासत पर जन उन्नयन पार्टी के प्रमुख हुमायूं कबीर ने कहा, "यह एक छोटी सी घटना थी कि मेरा PSO जुम्मा खान सुबह अचानक मेरे ऑफिस में घुस आया, जब मैं अपने बेटे से बात कर रहा था और घर जाने के लिए छुट्टी मांगने लगा। हमने उसे बाहर जाने को कहा.लेकिन वो नहीं गया और ज़िद करके छुट्टी मांगने लगा इसलिए हमने उसे घर से निकाल दिया.इस पर उसने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने मेरे बेटे को हिरासत में ले लिया पश्चिम बंगाल के भरतपुर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक हुमायूं कबीर हाल ही में अपने बेटे की पुलिस हिरासत को लेकर चर्चा में रहे हैं। इस मामले में कबीर ने एक पिता और एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी बात रखी है। हुमायूं कबीर के बेटे को एक सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक ने कानून के प्रति सम्मान और अपनी बेबसी दोनों को जाहिर किया। कबीर ने स्पष्ट रूप से कहा कि कानून अपना काम करेगा और वह इसमें किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेंगे। उन्होंने यह स्वीकार किया कि यदि उनके बेटे ने कोई गलती की है, तो उसे कानूनी प्रक्रिया का सामना करना ही होगा। आमतौर पर ऐसे मामलों में राजनेता 'साजिश' का आरोप लगाते हैं, लेकिन कबीर ने इसे एक दुर्घटना के रूप में देखा और पुलिस की कार्रवाई पर कोई सवाल नहीं उठाया। एक पिता के तौर पर उन्होंने अपनी चिंता भी व्यक्त की, लेकिन यह भी साफ किया कि विधायक होने के नाते वह पद की गरिमा का उल्लंघन करते हुए बेटे को बचाने के लिए दबाव नहीं बनाएंगे। यह मामला तब तूल पकड़ा जब उनकी गाड़ी से हुई दुर्घटना में कुछ लोग घायल हो गए थे। स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके बेटे को हिरासत में लिया। हुमायूं कबीर का यह बयान सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि उन्होंने सत्ताधारी दल का हिस्सा होते हुए भी पुलिसिया कार्रवाई का विरोध नहीं किया।
#IndiaNews #National #JupChiefHumayunKabir’sSonDetained #HumayunKabirSon #HayumanKabirSonArrested #MurshidabadHumayunKabirSonRobinDetained #GolamNabiAzad #AssaultOnPoliceConstable #Murshidabad #HumayunKabir #JanataUnnayanParty #JupChiefHumayunKabir #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 02:44 IST
Humayun Kabir's Son Arrested: हुमायूं कबीर ने अपने बेटे की गिरफ्तारी पर दी ये चौंकाने वाली सफाई #IndiaNews #National #JupChiefHumayunKabir’sSonDetained #HumayunKabirSon #HayumanKabirSonArrested #MurshidabadHumayunKabirSonRobinDetained #GolamNabiAzad #AssaultOnPoliceConstable #Murshidabad #HumayunKabir #JanataUnnayanParty #JupChiefHumayunKabir #VaranasiLiveNews
