Meerut News: एचटी लाइन का खंभा जर्जर, हादसे का खतरा बना

गंगानगर। एम ब्लॉक गंगानगर में हाइटेंशन लाइन काखंभा काफी समय जर्जर है। विद्युत विभाग में कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हुई है। गंगानगर एम ब्लॉक निवासी श्यामलाल, देवेंद्र शर्मा, सविता रानी, मोनिका रेखा,निशांत, मधु, प्रीति आदि महिलाओं ने बताया कि गली के बीच में लगा लोहे का यह विद्युत खंभा काफी समय से जर्जर है। कई बार बिजलीघर में इस मामले से अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। महिलाओं के मुताबिक खंभा गलने के कारण एक ओर झुक गया है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कॉलोनी के लोगों ने अधिशासी अभियंता को दिसंबर में भी लिखित शिकायत की थी। लोग आज तक कार्रवाई का इंतजार देख रहे हैं। संवाद

#HTLinePoleIsDilapidated #RiskOfAccident #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: एचटी लाइन का खंभा जर्जर, हादसे का खतरा बना #HTLinePoleIsDilapidated #RiskOfAccident #VaranasiLiveNews