Kangra News: एचआरटीसी के पेंशनर बोले- नौ तक वार्ता न हुई तो शिमला में करेंगे घेराव
कांगड़ा। एचआरटीसी के पेंशनरों ने पेंशन के भुगतान में हो रही देरी और वित्तीय लाभों से वंचित रखने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ आर-पार का एलान कर दिया है। सोमवार को कांगड़ा में हुई परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की जिला स्तरीय बैठक में पेंशनरों ने कहा कि यदि 9 जनवरी तक उन्हें वार्ता के लिए नहीं बुलाया तो शिमला स्थित मुख्य कार्यालय का घेराव किया जाएगा।बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंच के जिला अध्यक्ष चमन लाल पुंडीर ने कहा कि पेंशनरों के साथ मजाक किया जा रहा है। 65 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों को तो 17 दिसंबर को पेंशन मिल गई, लेकिन शेष पेंशनरों को महीने के अंतिम दिन तक इंतजार करना पड़ा। पेंशनरों ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर भुगतान में इस तरह का भेदभाव और विलंब मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना के समान है।बैठक में रोष जताया गया कि प्रदेश के अन्य सभी विभागों के कर्मचारियों और पेंशनरों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की किस्त और एरियर दिया जा रहा है, लेकिन एचआरटीसी के पेंशनरों को इससे महरूम रखा गया है। संयुक्त संघर्ष समिति ने पहले ही 29 दिसंबर को शिमला में ज्ञापन सौंपकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि 9 जनवरी तक उनकी मांगों पर सकारात्मक चर्चा नहीं होती है तो वे शिमला मुख्यालय की ओर कूच करेंगे। इस अवसर पर रणजीत सिंह, कृपाल सिंह, संचार पठानिया, सुभाष राणा और सुनील डोगरा सहित करीब 100 सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में दिवंगत साथियों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया।
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 20:43 IST
Kangra News: एचआरटीसी के पेंशनर बोले- नौ तक वार्ता न हुई तो शिमला में करेंगे घेराव #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
