HRTC Electric Buses: हैदराबाद से सोलन पहुंची एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस, ट्रायल शुरू

हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में जल्द ही नई इलेक्ट्रिक बसें जुड़ेंगी। सोमवार को ट्रायल के लिए सोलन एक ई-बस पहुंच गई है। आगामी दो दिनों में सोलन और शिमला में इसका ट्रायल किया जाएगा। सोलन और शिमला में सफल ट्रायल के बाद इन इलेक्ट्रिक बसों को प्रदेश के अन्य डिपुओं में भी परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।इस बस को ट्राले में सोलन तक पहुंचाया गया। प्रदेश पथ परिवहन निगम के बेड़े में 297 नई ई-बसें शामिल होंगी। बस की छत हरे रंग की है। बस में सफेद और हरे रंग की पट्टिका लगाई है। यह बसें पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगी। सोलन पहुंची बस से सोलन, शिमला समेत परिवहन के अन्य डिपुओं में ट्रायल होंगे। करीब 10 दिनों तक शिमला की सड़कों पर इस बस के ट्रायल लिए जाएंगे। उसके बाद इसे सोलन में ट्रायल के लिए लाया जाएगा। उधर, इस बारे में परिवहन निगम के आरएम सोलन सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि उनके पास ट्रायल के लिए एक इलेक्ट्रिक बस पहुंची। शिमला में ट्रायल होने के बाद सोलन समेत अन्य परिवहन डिपुओं में भी टायल लिए जाएंगे।

#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #HrtcElectricBuses #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 11:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HRTC Electric Buses: हैदराबाद से सोलन पहुंची एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस, ट्रायल शुरू #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #HrtcElectricBuses #VaranasiLiveNews