Hamirpur (Himachal) News: कैंची मोड पर चार दिन से खराब खड़ी एचआरटीसी बस, हादसे का खतरा

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी कैंची मोड़ पर सुरक्षा दीवार से टकरा गई थी टैक्सी संवाद न्यूज एजेंसीधर्मशाला। जिला मुख्यालय में धर्मशाला से पालमपुर मार्ग पर कैंची मोड़ पर एचआरटीसी की बस तीन दिन से खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ी हैं। तीन दिन बाद भी बस को न तो ठीक करवाया गया और न वहां से हटाया गया है। सड़क किनारे बस खड़ी होने वहां हादसों का भी खतरा बढ़ रहा है। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 मैच के दौरान भी बस के कारण वहां जाम की स्थित बनी रही। जानकारी के अनुसार कैंची मोड़ पहले से ही ब्लैक स्पॉट है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी वहां पर एक स्काॅर्पियो टैक्सी सुरक्षा दीवार से टकरा गई थी, जिस कारण बड़ा हादसा टल गया था।करीब 12 साल पहले भी इसी स्थान पर दो निजी वोल्वो बसों गिरी थी, जिसमें काफी लोगों की जान गई थी। ऐसे में इस जगह पर बस खड़ी होने से हादसों का खतरा बढ़ गया है। हैरत की बात तो यह है धर्मशाला में एचआरटीसी की वर्कशॉप है, लेकिन फिर भी बस को ठीक नहीं करवाया गया है। एचआरटीसी की यह बस बद्दी डिपो की है जो धर्मशाला आ रही थी और कैंची मोड़ पर खराब हो गई है। उधर, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि जल्द अधिकारियों से बस के बारे में पता किया जाएगा और उसे ठीक करने के निर्देश दिए जाएंगे। बाक्स:53-मील में भी खराब खड़ी है बसधर्मशाला। पालमपुर से कांगड़ा जा रही एचआरटीसी की बस रविवार सुबह आठ बजे के करीब 53 मील पुल पर खराब हो गई। इस वजह से बस में बैठी सवारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुल पर बस खड़ी होने से वहां पर जाम की स्थिति भी बनी रही, क्योंकि यह मार्ग काफी व्यस्त रहता है और रोजाना टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए हजारों की संख्या में वाहन जाते हैं। आए दिन एचआरटीसी की बसें जगह-जगह खराब हो रही हैं, जिसका खामियाजा यात्रियों को झेलना पड़ रहा है। एचआरटीसी की खटारा बसों को बिना जांच के लिए सफर पर भेजा रहा है। उधर, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि बस की सवारियों को अन्य बस में भेज दिया गया है। बस को ठीक करने के निर्देश दे दिए गए हैं। संवाद--- धर्मशाला के कैंची मोड पर तीन दिन से खराब खड़ी एचआरटीसी की बस। संवाद

#HRTCBusStandingBrokenAtScissorsModeForFourDays #RiskOfAccident #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 17:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: कैंची मोड पर चार दिन से खराब खड़ी एचआरटीसी बस, हादसे का खतरा #HRTCBusStandingBrokenAtScissorsModeForFourDays #RiskOfAccident #VaranasiLiveNews