Kangra News: बैजनाथ-शिमला वाया गढ़ चलने वाली एचआरटीसी की बस बहाल

पालमपुर (कांगड़ा)। बैजनाथ से शिमला वाया गढ़ चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है। भारी बरसात के दौरान सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण यह बस सेवा बंद कर दी गई थी। भवारना में प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।संजय सिंह चौहान ने बताया कि यह बस सेवा पहले सुबह 9:30 बजे बैजनाथ से वाया गढ़ होकर शिमला जाती थी, लेकिन भारी बरसात के कारण सड़कें अवरुद्ध होने से इसे बंद करना पड़ा था। जनता की लगातार मांग को देखते हुए अब इसे दोबारा शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि बस के चलने से कर्मचारियों, स्कूली और कॉलेज के विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी।उन्होंने यह भी बताया कि भारी बारिश के दौरान छह पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिससे क्षेत्र में आवागमन ठप होने जैसी स्थिति बन गई थी। लोक निर्माण विभाग ने पुलों की मरम्मत कर उन्हें जनता के लिए खोल दिया है। इसके साथ ही करीब 11 सड़कों का पुनर्निर्माण किया गया है और पूरी विधानसभा क्षेत्र में पैचवर्क व टारिंग का कार्य पूरा कर दिया गया है।उधर, एचआरटीसी बैजनाथ के आरएम संशाक धीमान ने बताया कि बैजनाथ से शिमला जाने वाली बस सेवा शुरू कर दी गई है। फिलहाल स्टाफ और सवारियों की स्थिति को देखते हुए यह बस अभी हमीरपुर तक ही जाएगी, जहां से शिमला के लिए दूसरी बस उपलब्ध रहेगी।

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: बैजनाथ-शिमला वाया गढ़ चलने वाली एचआरटीसी की बस बहाल #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews