अस्पताल में भर्ती हुईं ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, कजिन की शादी में अकेले पहुंचे अभिनेता

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन हाल ही में अपने कजिन ईशान रोशन की शादी में नजर आए, लेकिन इस बार उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद नजर नहीं आईं। आमतौर पर हर फैमिली फंक्शन और इवेंट में साथ दिखने वाला यह कपल इस शादी में अलग-अलग वजहों से चर्चा में आ गया। ऋतिक जहां शादी समारोह में सोलो अपीयरेंस को लेकर सुर्खियों में रहे, वहीं सबा आजाद ने अब सोशल मीडिया पर अस्पताल के बेड से अपनी एक तस्वीर साझा कर अपनी गैरमौजूदगी की वजह साफ कर दी। हालांकि उन्होंने कहा है कि वो भाई की शादी मिस करने वाली थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सबा ने अस्पताल से साझा की तस्वीर सबा आजाद ने अस्पताल के बेड से तस्वीर साझा करते हुए बताया कि वह अचानक बीमार पड़ गई थीं और हालत ऐसी हो गई कि वह अपने भाई की शादी तक मिस करने वाली थीं। उनकी पोस्ट से यह साफ था कि तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें इलाज कराना पड़ा, लेकिन अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं। बेटों के साथ नजर आए ऋतिक दूसरी ओर, ऋतिक रोशन मुंबई में आयोजित इस पारिवारिक शादी में पारंपरिक अंदाज में पहुंचे। जैसे ही वह अपनी कार से उतरे, कैमरों की फ्लैश लाइट्स उनकी ओर घूम गईं। सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक में ऋतिक ने सबका ध्यान खींचा। ऋतिक के साथ उनके दोनों बेटे नजर आए। यह खबर भी पढ़ें:धुरंधर' और 'अवतार- फायर एंड ऐश' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाई पकड़, जानें बाकी फिल्मों का कलेक्शन ऋतिक और सबा का रिलेशनशिप ऋतिक और सबा बॉलीवुड के उन कपल्स में गिने जाते हैं, जो अपनी रिलेशनशिप को दिखावे से दूर रखते हैं। दोनों ने साल 2022 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था और तब से कई इवेंट्स, कॉन्सर्ट्स और फैमिली गेदरिंग्स में साथ नजर आते रहे हैं। जहां ऋतिक हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, वहीं सबा एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। अपने बैंड के जरिए उन्होंने म्यूजिक की दुनिया में अलग पहचान बनाई है। कई बार तारीफ कर चुके हैं ऋतिक इस कपल को अक्सर इसलिए भी सराहा जाता है क्योंकि दोनों एक-दूसरे की क्रिएटिविटी और इंडिविजुअलिटी का खुलकर सम्मान करते हैं। ऋतिक कई बार सबा की कला और सोच की तारीफ कर चुके हैं, जबकि सबा अपनी बेबाक और अनफिल्टर्ड राय के लिए जानी जाती हैं। यही वजह है कि फैंस उन्हें एक मॉडर्न और बैलेंस्ड बॉलीवुड जोड़ी के तौर पर देखते हैं।

#Bollywood #Entertainment #National #HrithikRoshan #SabaAzad #HrithikRoshanCousinWedding #SabaAzadHospital #BollywoodNews #HrithikSabaRelationship #HrithikRoshanSoloAppearance #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 08:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अस्पताल में भर्ती हुईं ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, कजिन की शादी में अकेले पहुंचे अभिनेता #Bollywood #Entertainment #National #HrithikRoshan #SabaAzad #HrithikRoshanCousinWedding #SabaAzadHospital #BollywoodNews #HrithikSabaRelationship #HrithikRoshanSoloAppearance #VaranasiLiveNews