हिमाचल: HPU ने बीएड की भरीं 5031 सीटें, अभी भी 1019 सीटें खाली; विवि प्रशासन ने दाखिले की अंतिम सूची की जारी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीएड प्रवेश प्रक्रिया का समापन हो गया है। विश्वविद्यालय ने 5031 सीटें भरी हैं। इसमें हिमाचल प्रदेश कोटे के तहत 4708 सीटें और मैनेजमेंट कोटे के तहत 323 सीटें हैं। 15 दिसंबर को 64 सीटें भरी गईं। जिसमें मैनेजमेंट कोटे की 27 सीटें शामिल थीं। वहीं 16 दिसंबर को सात सीटें भरी गईं, जिसमें मैनेजमेंट कोटे की पांच सीटें थीं। हालांकि बीएड प्रवेश प्रक्रिया के पूरे दौर के बावजूद अब भी कुछ सीटें खाली रह गई हैं। हिमाचल प्रदेश कोटे के तहत 840 सीटें और मैनेजमेंट कोटे में 179 सीटें खाली हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि शेष खाली सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर तक खोला गया था। कई राउंड की ऑन-स्पॉट काउंसलिंग के बाद भी इन सीटों को भरने में सीमित सफलता मिली। प्रशासन ने कहा कि खाली सीटों को देखते हुए कुछ कॉलेजों ने संकेत दिया है कि यदि अगले सत्र में भी दाखिले अपेक्षित संख्या में नहीं हुए तो वे पाठ्यक्रम में बदलाव या कुछ कोर्स बंद करने पर विचार कर सकते हैं। अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे उपलब्ध अवसर का लाभ उठाएं और शेष सीटों के लिए आवेदन करें। बीएड प्रवेश प्रक्रिया इस वर्ष अगस्त से शुरू हुई थी। कई ऑनलाइन और ऑफलाइन राउंड के बाद इस अंतिम स्थिति तक पहुंची है। विश्वविद्यालय ने इस प्रक्रिया के दौरान पात्र अभ्यर्थियों को अधिकतम अवसर देने के लिए न्यूनतम अंकों में छूट और बिना एंट्रेंस टेस्ट वाले उम्मीदवारों को भी आवेदन का अवसर दिया। विश्वविद्यालय का कहना है कि अंतिम परिणाम और दाखिले सभी कॉलेजों और संबंधित विभागों में अपडेट कर दिए हैं और छात्रों को समय पर सूचना उपलब्ध कराई गई है, ताकि सत्र निर्धारित समय पर शुरू किया जा सके।
#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpuB.edSeatsFilled #B.edVacantSeats1019 #HimachalUniversityB.ed #HimachalB.edAdmission #HpuFinalList #B.edManagementQuota #B.edCounselling2025 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 20:13 IST
हिमाचल: HPU ने बीएड की भरीं 5031 सीटें, अभी भी 1019 सीटें खाली; विवि प्रशासन ने दाखिले की अंतिम सूची की जारी #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpuB.edSeatsFilled #B.edVacantSeats1019 #HimachalUniversityB.ed #HimachalB.edAdmission #HpuFinalList #B.edManagementQuota #B.edCounselling2025 #VaranasiLiveNews
