HPRCA TGT Admit Card: एचपीआरसीए टीजीटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, 12 जनवरी से होंगे एग्जाम

HPRCA TGT Admit Card 2026: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) आर्ट्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। यह परीक्षा 12 जनवरी से 20 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अब अपना एचपीआरसीए टीजीटी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://hprca.hp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड चावरी, नेरना, नाहन, भदेरकाली और खारिरी सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिएउपलब्ध करा दिए गए हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (यूज़र आईडी और पासवर्ड) का उपयोग करना होगा। परीक्षा तिथि ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (आर्ट्स) पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा 12, 13, 14, 15, 16, 17 और 20 जनवरी 2026 को होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 दोपहर 03:00 बजे तक है। उम्मीदवार समय रहते अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। समस्या आने पर क्या करें अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है, तो उम्मीदवार रविवार और सरकारी छुट्टियों को छोड़कर सभी कार्यदिवसों में सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए फोन नंबर +91 99866 38751 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार एप्लीकेंट लॉगिन करने के बाद हेल्पडेस्क टैब के माध्यम से भी अपनी समस्या या सवाल दर्ज कर सकते हैं।

#GovernmentJobs #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 08:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HPRCA TGT Admit Card: एचपीआरसीए टीजीटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, 12 जनवरी से होंगे एग्जाम #GovernmentJobs #National #VaranasiLiveNews