HPBOSE: हिमाचल में डीएलएड और टेट का शेड्यूल तय, अप्रैल से शुरू होंगी परीक्षाएं

स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से शैक्षणिक सत्र-2026 में करवाई जाने वाली एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा, डीएलएड और टेट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह परीक्षाएं अप्रैल, मई, जून और नवंबर में संचालित की जाएंगी। 26 अप्रैल को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा (ईएमआरएसएसटी) संचालित की जाएगी। इसके लिए आवेदक मार्च-2026 में आवेदन कर पाएंगे। 31 मई 2026 को डीएलएड (सीईटी) की परीक्षा सुबह ग्यारह से एक बजे तक होगी। इसके लिए आवेदक अप्रैल 2026 में आवेदन कर पाएंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि विभिन्न परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित करने का उद्देश्य प्रदेश में होने वाली अन्य परीक्षाएं भी हैं। विभागीय भर्तियों और प्रवेश परीक्षा लेने वाले विभागों की और से निर्धारित की जाने वाली परीक्षाओं का टकराव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पहले ही तिथियों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

#CityStates #Shimla #HpboseDeledExam #HptetExam #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 11, 2025, 12:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HPBOSE: हिमाचल में डीएलएड और टेट का शेड्यूल तय, अप्रैल से शुरू होंगी परीक्षाएं #CityStates #Shimla #HpboseDeledExam #HptetExam #VaranasiLiveNews