Shimla: सड़क सुरक्षा पर पांच मिनट से कम की शॉर्ट फिल्म बनाकर भेजें, चयन पर मिलेगा 25 हजार का इनाम
हिमाचल प्रदेश में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। राज्य परिवहन विभाग ने लोगों से इस महोत्सव में भाग लेने का आह्वान किया है। विभाग के अनुसार सड़क सुरक्षा पर पांच मिनट से कम की एक शॉर्ट फिल्म बनाकर अपनी आवाज बुलंद कर सकते हैं। चयनित विजेताओं को सबसे अच्छी फिल्म के लिए 18-25, 25-32, 32-40 व 40 वर्ष की अधिक आयु की श्रेणी में अलग-अलग 25-25 हजार मिलेंगे। विशेष प्रविष्टियों को(20 पुरस्कार) पांच-पांच हजार मिलेंगे। प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तय की गई है। एंट्री वेबसाइट, ईमेल या कार्यालय में जमा कर सकते हैं। शॉर्ट फिल्म की भाषा: हिंदी-अंग्रेजी दोनों हो सकती है। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है। राज्य परिवहन विभाग के निदेशक नीरज कुमार की ओर से इस संबंध में विभाग के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक रील भी जारी की गई है। इसमें परिवहन निदेशक ने मिलकर सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया है, ताकि हिमाचल की सड़कें सुरक्षित बन सकें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभाग के लैंडलाइन नंबर 0177-2803136 या ईमेल आईडी larsc-tpt@hp.gov.in से संपर्क कर सकते हैं। विभाग की आधिकारिक www.roadsafety.hp.gov.in से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
#CityStates #Shimla #HpTransportDepartment #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 14:05 IST
Shimla: सड़क सुरक्षा पर पांच मिनट से कम की शॉर्ट फिल्म बनाकर भेजें, चयन पर मिलेगा 25 हजार का इनाम #CityStates #Shimla #HpTransportDepartment #VaranasiLiveNews
