HP Panchayat Election: पंचायतों में 31 जनवरी के बाद धीमे पड़ेंगे विकास कार्य, प्रशासक होंगे तैनात

हिमाचल प्रदेश में 31 जनवरी के बाद पंचायतों में विकास कार्य की रफ्तार धीमी हो सकती है। पंचायतीराज संस्थाओं का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से इन पंचायतों में प्रशासक की तैनाती की फाइल चल पड़ी है। अध्यापकों को छोड़कर पंचायत सचिव, पटवारी और कानूनगो को यह जिम्मा सौंपा जा रहा है, लेकिन प्रशासकों के पास विकास कार्यों को कराने की सीमित शक्तियां रहेगी। डीडीओ की शक्तियां बीडीओ के पास रहेंगी। हिमाचल में पंचायत स्तर पर दर्जनों अभियान चल रहे हैं। इसमें स्वच्छता, नशा मुक्त पंचायतें, खुली सिगरेट बेचने पर जुर्माना, सड़क के किनारे रोड़ी, रेता फेंकने पर कार्रवाई, पंचायतों में अवैध निर्माण को रोकना आदि कार्य चल रहे हैं।

#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpPanchayatElection #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 12:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HP Panchayat Election: पंचायतों में 31 जनवरी के बाद धीमे पड़ेंगे विकास कार्य, प्रशासक होंगे तैनात #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpPanchayatElection #VaranasiLiveNews