How To Remove Termites: फर्नीचर में दीमक लग गई है? जानिए इसे तुरंत हटाने के आसान और असरदार तरीके

How To Remove Termites:सर्दी के मौसम में फर्नीचर में दीमक लगना एक आम लेकिन परेशान करने वाली समस्या है। खासकर पुराने या लकड़ी के फर्नीचर में दीमक आसानी से फैल जाती है। दीमक न केवल फर्नीचर को नुकसान पहुंचाती है बल्कि इससे घर में अजीब सी गंध भी आने लगती है। अक्सर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन समय रहते इसे रोकना बहुत जरूरी है। अगर आप इन्हें हटाने के लिए कुछ नहीं करेंगे तो ये फर्नीचर को पूरी तरह से खोखला कर देते हैं। ऐसे में सही उपाय अपनाने से न केवल फर्नीचर को बचाया जा सकता है बल्कि घर में साफ-सुथरा और स्वास्थ्यकर माहौल भी बनता है। आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान और कारगर घरेलू और केमिकल उपाय, जिससे आप पलंग और अन्य लकड़ी के फर्नीचर से दीमक को दूर कर सकते हैं।

#Utility #National #BedTermiteControl #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2025, 13:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




How To Remove Termites: फर्नीचर में दीमक लग गई है? जानिए इसे तुरंत हटाने के आसान और असरदार तरीके #Utility #National #BedTermiteControl #VaranasiLiveNews