Tips: फोन में चिल्लाते रहते हैं हैलो-हैलो, फिर भी सामने वाले तक नहीं पहुंचती आवाज, कहीं ये दिक्कत तो नहीं?
आज से समय में फोन का माइक्रोफोन बार-बार खराब होने की समस्या आम हो गई है। अगर आप बस या ऑटे से बहुत ज्यादा सफर करते हैं, तो पसीने और धूल-मिट्टी के वजह से फोन का माइक्रोफोन जाम हो जाता है जिसके वजह से काल करने पर सामने वाले को आपकी आवाज ठीक से नहीं पहुंचती। लेकिन इसकी यही सिर्फ एक वजह नहीं है। कई बार गलत तरह से कवर लगाने और सॉफ्टवेयर क्रैश होने के वजह से भी फोन का माइक्रोफोन काम करना बंद कर देता है। आइए जानते हैं किन कारणों से माइक्रोफोन खराब हो सकता है और उसे कैसे ठीक करने के लिए क्या करना चाहिए। माइक्रोफोन के सफाई है जरूरी अगर सामने वाले को अक्सर आपकी आवाज सुनाई नहीं देती तो आपको सबसे पहले माइक्रोफोन को साफ करना चाहिए। इसके लिए एक सॉफ्ट पुराना टूथब्रश लें और माइक वाले छेद को धीरे-धीरे साफ करें। आप माइक्रोफोन के छेद को साफ करने के लिए टूथपिक का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि टूथपिक को ज्यादा अंदर न डालें। छेद में जमी धूल निकलने से आवाज तुरंत साफ हो जाती है।
#TechTipsInHindi #TechTipsAndTricks #SmartphoneTips #MicrophoneFix #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 19:01 IST
Tips: फोन में चिल्लाते रहते हैं हैलो-हैलो, फिर भी सामने वाले तक नहीं पहुंचती आवाज, कहीं ये दिक्कत तो नहीं? #TechTipsInHindi #TechTipsAndTricks #SmartphoneTips #MicrophoneFix #VaranasiLiveNews
