Eid 2025: ईद से पहले घर पर आज ही कर लें फेशियल, ताकि चांद सा चमके चेहरा
Eid 2025: होली के बाद अब लोग ईद के त्योहार का इंतजार कर रहे हैं। ये दिन मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए बेहद खास होता है। रमजान के पूरे महीने रोजा रखने के बाद लोग ईद के दिन खुशियां मनाते हैं और एक-दूसरे को बधाई देते हैं। इस दिन हर कोई खूब अच्छे से तैयार भी होता है। ऐसे में अब जब गर्मी शुरू हो गई है तो चेहरा डल होने लगा है। इसी के चलते ईद पर खूबसूरत दिखने के लिए खासतौर महिलाएं पार्लर के चक्कर लगाने लगी हैं। यदि आप पार्लर नहीं जाना चाहतीं तो हम आपको घर पर ही फेशियल करना बताएंगे, ताकि आपकी त्वचा ईद के दिन चांद सी चमकती रहे।
#BeautyTips #National #Eid2025 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 09:33 IST
Eid 2025: ईद से पहले घर पर आज ही कर लें फेशियल, ताकि चांद सा चमके चेहरा #BeautyTips #National #Eid2025 #VaranasiLiveNews
