Tech: 10 मिनट में सामान कैसे पहुंचाते हैं Zepto, Blinkit और Instamart? डेटा और टेक्नोलॉजी का कमाल समझिए
आज के दौर में क्विक कॉमर्स कंपनियों ने हमारी जीवनशैली को इंस्टेंट बना दिया है। पहले जहां हम राशन के लिए बाजार जाते थे और लाइन में लगकर सामान खरीदते थे, वहीं अब मोबाइल पर एक टैप करते ही सामान मिनटों में घर पहुंच जाता है। दरअसल, क्विक कॉमर्स कंपनियों की इतनी तेज डिलीवरी का राज केवल पार्टनर का तेज गाड़ी चलाना ही नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बेहद जटिल तकनीकी ढांचा काम करता है। जैसे ही आप एप पर सामान सर्च करते हैं, कंपनी का सर्वर सक्रिय हो जाता है और आपके घर के सबसे नजदीकी छोटे गोदाम में उस सामान की उपलब्धता जांचना शुरू कर देता है। यह पूरी प्रक्रिया इतनी सटीक होती है कि आपके पेमेंट बटन दबाने से पहले ही सिस्टम यह तय कर चुका होता है कि कौन सा कर्मचारी आपका सामान पैक करेगा और कौन सा राइडर उसे आप तक पहुंचाएगा। यह तकनीक और स्थानीय मौजूदगी का एक ऐसा तालमेल है, जो यह सुनिश्चित करता है कि सामान आपके पहुंचने से पहले ही तैयार रहे। डार्क स्टोर्स: आपके मोहल्ले में छिपा 'मिनी वेयरहाउस' इन कंपनियों की सबसे बड़ी ताकत उनके डार्क स्टोर्स हैं। ये कोई साधारण किराने की दुकान नहीं होतीं जहां आप अंदर जाकर खरीदारी कर सकें, बल्कि ये छोटे-छोटे गोदाम होते हैं जो रणनीतिक रूप से घनी आबादी वाले इलाकों के बीचों-बीच स्थित होते हैं। उदाहरण के तौर पर, यदि आप किसी बड़े शहर के सेक्टर या मोहल्ले में रहते हैं, तो संभव है कि आपके घर से मात्र 1 या 2 किलोमीटर की दूरी पर ही ऐसा ही एक स्टोर किसी बेसमेंट या तंग गली में चल रहा हो। इन स्टोर्स का स्थान डेटा विश्लेषण के आधार पर तय किया जाता है ताकि डिलीवरी की दूरी न्यूनतम रहे। चूंकि दूरी कम होती है, इसलिए डिलीवरी राइडर को ट्रैफिक में फंसने या सिग्नल तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती, वह सामान्य गति से चलकर भी 5 मिनट में आपके दरवाजे पर पहुंच सकता है। यहां वही जरूरी चीजें स्टॉक की जाती हैं, जिनकी मांग सबसे ज्यादा होती है, जैसे दूध, ब्रेड, अंडे, स्नैक्स और इंस्टेंट फूड।
#TechDiary #National #QuickCommerce #Data #Technology #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 14:17 IST
Tech: 10 मिनट में सामान कैसे पहुंचाते हैं Zepto, Blinkit और Instamart? डेटा और टेक्नोलॉजी का कमाल समझिए #TechDiary #National #QuickCommerce #Data #Technology #VaranasiLiveNews
