Cloud Storage: क्लाउड स्टोरेज कैसे करता है काम? जानिए कहां और कैसे सेव होती हैं करोड़ों डिजिटल फाइलें

अब वह जमाना चला गया जब लोग अपनी फाइल्स को स्टोर करने के लिए पेनड्राइव या हार्ड डिस्क का इस्तेमाल करते थे। इन फिजिकल डिवाइसेज के खोने या खराब हो जाने से डेटा करप्ट हो जाने का भी खतरा रहता था। हालांकि, आज के डिजिटल युग में हर कोई फोटो, वीडियो और डॉक्युमेंट्स को स्टोर करने के लिए क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर रहा है। क्लाउड स्टोरेज ने फिजिकल स्टोरेज डिवाइस को साथ में रखने का झंझट खत्म कर दिया है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये क्लाउड में सेव की गई फाइलें आखिर जाती कहां हैं क्लाउड स्टोरेज कैसे काम करता है और आपकी डेटा सिक्योरिटी कैसे होती है, आइए जानते हैं विस्तार से। क्लाउड स्टोरेज क्या है क्लाउड स्टोरेज एक ऐसी तकनीक है जो हमें हमारे डेटा, जैसे फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट्स, ऑडियो या एप्स को इंटरनेट के ज़रिए रिमोट सर्वर्स पर स्टोर करने की सुविधा देती है। यानी, आपके कंप्यूटर या मोबाइल की इंटरनल मेमोरी की बजाय ये फाइलें ऑनलाइन क्लाउड सर्वर पर सेव होती हैं, जिन्हें आप कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। कहां सेव होता है आपका डेटा जब आप कोई फाइल गूगल ड्राइव, iCloud या Dropbox जैसे प्लेटफॉर्म पर सेव करते हैं, तो वो असल में किसी डेटा सेंटर में मौजूद विशाल सर्वर सिस्टम पर अपलोड हो जाती है। ये डेटा सेंटर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद होते हैं, जैसे अमेरिका, सिंगापुर, आयरलैंड या भारत में। हर डेटा सेंटर में हजारों सर्वर और स्टोरेज यूनिट्स होती हैं, जो मिलकर अरबों फाइलें स्टोर करती हैं। इन सर्वर्स को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि बिजली गुल होने या किसी सर्वर के खराब होने पर भी आपका डेटा सुरक्षित रहे। इसके लिए रिडंडेंसी और बैकअप सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे आपकी फाइल की कॉपी कई अलग-अलग जगहों पर सेव रहती है।

#TechDiary #National #CloudStorage #DataSecurity #GoogleDrive #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cloud Storage: क्लाउड स्टोरेज कैसे करता है काम? जानिए कहां और कैसे सेव होती हैं करोड़ों डिजिटल फाइलें #TechDiary #National #CloudStorage #DataSecurity #GoogleDrive #VaranasiLiveNews