How Budget Impact On Stock Market: बजट से बाजार तक का सफर अब आएगा समझ, जानें निवेश को लेकर कैसे करें तैयारी

बजट का नाम आते ही आम निवेशकों के मन में कई सवाल उठते हैं। कौन सा सेक्टर फायदे में रहेगा, किन शेयरों में तेजी आएगी और कहां जोखिम बढ़ सकता है। इस बार बजट को सिर्फ सुनने का नहीं, बल्कि उसे समझने का मौका दिया जा रहा है। बजट के जरिए सरकार की आर्थिक सोच साफ होती है और उसी से बाजार की दिशा तय होती है। ऐसे में बजट को सही तरीके से समझना निवेश के लिहाज से बेहद जरूरी हो जाता है। अक्सर निवेशक बजट के बाद बाजार में अचानक उतार-चढ़ाव देखकर फैसले ले लेते हैं। लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि बजट के आंकड़े, घोषणाएं और नीतिगत संकेत लंबे समय के लिए बाजार की दिशा बताते हैं। इस बार बजट के दौरान यह समझने पर जोर रहेगा कि किन सेक्टरों को सरकार का समर्थन मिल रहा है और किन क्षेत्रों में खर्च या टैक्स बढ़ सकता है। इससे यह साफ होगा कि कौन से शेयर मजबूत हो सकते हैं और कहां सावधानी जरूरी है। किस सेक्टर पर पड़ेगा असर बजट के बाद शेयर बाजार के साथ-साथ म्यूचुअल फंड और कमोडिटी बाजार भी प्रभावित होते हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग, बीमा, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और ऊर्जा जैसे सेक्टर बजट के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं। बजट में टैक्स छूट, सरकारी खर्च और सब्सिडी से जुड़े फैसले यह तय करते हैं कि किन सेक्टरों में निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा और कहां दबाव बनेगा। निवेश से पहले किन बातों पर ध्यान दें बजट में सरकार का खर्च बढ़ रहा है या घट रहा है। टैक्स स्लैब और छूट में क्या बदलाव हुए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपेक्स पर कितना फोकस है। म्यूचुअल फंड और बीमा से जुड़े नियमों में बदलाव। सोना, चांदी और अन्य कमोडिटी पर बजट का असर। वेबिनार सीरीज से मिलेगा आसान समाधान बजट की इन बारीकियों को आम निवेशकों तक आसान भाषा में पहुंचाने के लिए अमर उजाला द बोनस एक विशेष वेबिनार सीरीज आयोजित कर रहा है। इस सीरीज में द बोनस के संपादक अंशुमान तिवारी, अर्थशास्त्री आलोक पौराणिक और शुभम शंखधर बताएंगे कि बजट देखकर बाजार की दिशा का अनुमान कैसे लगाया जाए। उनका फोकस रहेगा कि आम निवेशक बिना घबराए सही फैसले कैसे ले सकता है। तीन वेबिनार से साफ हो जाएगीनिवेश की पूरी तस्वीर सीरीज का पहला वेबिनार 17 जनवरी को सुबह 11 बजे होगा, जिसमें बजट को सुनने और पढ़ने का सही तरीका बताया जाएगा। दूसरा वेबिनार 2 फरवरी को शाम 5 बजे आयोजित होगा, जहां बजट के बाद शेयर बाजार, सोना, बीमा, म्यूचुअल फंड और क्रिप्टो की दिशा पर चर्चा होगी। तीसरा वेबिनार 4 फरवरी को दोपहर 3 बजे होगा, जिसमें बजट घोषणाओं के पीछे की असली कहानी और उनके असर को समझाया जाएगा। इस तरह यह सीरीज निवेशकों को बजट से बाजार तक का पूरा सफर समझाने का प्रयास करेगी। अन्य वीडियो-

#BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 03:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




How Budget Impact On Stock Market: बजट से बाजार तक का सफर अब आएगा समझ, जानें निवेश को लेकर कैसे करें तैयारी #BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews