जीरकपुर-शिमला हाईवे पर होटल सील: पुलिस ने की रेड... अंदर थी छह युवतियां, होटल कंगन में क्या चल रहा था?
देह व्यापार का भंडाफोड़ होने के बाद जीरकपुर-शिमला हाईवे पर चल रहे होटल कंगना को पुलिस ने सील कर दिया है। देर रात की कार्रवाई में पुलिस ने छह युवतियों को मुक्त कराया है। मामले में होटल के मैनेजर को हिरासत में लेकर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मैनेजर से पूछताछ के बाद मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोप है कि होटल में युवतियों से जबरदस्ती देह व्यापार करवाया जा रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में होटल संचालकों में दहशत है। एएसपी गजलप्रीत कौर ने बताया कि पुलिस को लगातार शिकायतें और इनपुट मिल रहीं थी कि होटल में अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं। सूचना पुख्ता होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि जीरकपुर क्षेत्र में अब तक 12 से 15 स्पा सेंटरों और होटलों पर पुलिस छापा मार चुकी है। इन कार्रवाइयों के दौरान 50 से अधिक युवतियों को रेस्क्यू किया गया है। जिन स्पा सेंटरों और होटलों में अनैतिक गतिविधियां मिली उनको सील कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। एएसपी ने कहा कि समाज में अनैतिक धंधों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अन्य आरोपियों और नेटवर्क से जुड़े लोगों की भी तलाश कर रही है।
#CityStates #Crime #Chandigarh-punjab #Mohali #BusinessHotel #Zirakpur-shimlaHighway #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 01:24 IST
जीरकपुर-शिमला हाईवे पर होटल सील: पुलिस ने की रेड... अंदर थी छह युवतियां, होटल कंगन में क्या चल रहा था? #CityStates #Crime #Chandigarh-punjab #Mohali #BusinessHotel #Zirakpur-shimlaHighway #VaranasiLiveNews
