Tehri News: नागटिब्बा क्षेत्र में नए साल का जश्न मनाने को शुरू हुई होटल और होमस्टे की बुकिंग
होटल और होमस्टे संचालक क्रिसमस और नए साल की तैयारियों में जुटेनैनबाग (टिहरी)। पर्यटक स्थल नागटिब्बा रूट पर होटल, रिजॉट, होमस्टे में नए साल की बुकिंग शुरू होने लग गई हैं। होटल और होमस्टे संचालकों ने रंग-रोगन, सजवाट का काम शुरू कर दिया है। देहरादून से पंतवाड़ी करीब 90 किमी दूर है। पंतवाड़ी से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नागटिब्बा की दस किमी पैदल दूरी है। बांज-बुरांश और देवदार के घने जंगल के बीच बसा नाग टिब्बा पर्यटक स्थल में प्राचीन नाग देवता का मंदिर हैं। नागटिब्बा सुंदर बुग्याल और ट्रैकिंग के लिए जाना जाता हैं। जौनपुर ब्लॉक के पंतवाड़ी, पवेत, काफल ब्लेज, गौड़ विलेज श्रीकोट, ऐंदी, पत्थर खोल के अधिकांश ग्रामीण होटल, रिसोर्ट, होमस्टे के कारोबार से जुड़े हैं। लोगों ने अपने पुराने लकड़ी और पठाल से बने घरों और छानियों को होमस्टे में परिवर्तन कर अच्छी कमाई करते हैं। होमस्टे संचालक युद्धवीर रावत, त्रेपन सिंह रावत, टीकम सिंह, स्वराज कवि, शरण सिंह पंवार, बलवीर रावत का कहना कि नागटिब्बा में सालभर पर्यटक पहुंचते हैं। क्रिसमस और नए साल मनाने के लिए पर्यटकों ने बुकिंग शुरु कर दी है। समय पर बर्फबारी हो जाए तो पर्यटकों की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी होगी। पर्यटकों को खाने में स्थानीय उत्पाद से तैयार झंगोरे की खीर, मंडुवा, मक्की की रोटी, पहाड़ी राजमा की दाल, दूघ, दही, घी, मक्खन आदि पहाड़ी पकवान परोसे जाते हैं। होटल, रिजार्ट और होम स्टे में बुकिंग शुरू होने से संचालक उत्साहित है। स्थानीय निवासी व डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष रमोला ने बताया कि नागटिब्बा में सालभर पर्यटक आते हैं। पर्यटकों के आने से स्थानीय लोगों का स्वरोजगार बढ़ा है। सरकार पर्यटन विभाग के माध्यम से होमस्टे बनने के लिए ग्रामीणों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है। उन्होंने स्थानीय युवाओं से सरकार की योजना का लाभ लाभ उठाने की अपील की है।
#HotelAndHomestayBookingsHaveBegunInTheNagTibbaRegionForNewYear'sCelebrations. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:52 IST
Tehri News: नागटिब्बा क्षेत्र में नए साल का जश्न मनाने को शुरू हुई होटल और होमस्टे की बुकिंग #HotelAndHomestayBookingsHaveBegunInTheNagTibbaRegionForNewYear'sCelebrations. #VaranasiLiveNews
