होशियारपुर: जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न
होशियारपुर। होशियारपुर जिले में रविवार को जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। मतदान प्रक्रिया शुरू होने के बाद, सुबह 10 बजे तक 6.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जो दोपहर 2 बजे तक बढ़कर 29.78 प्रतिशत तक पहुंच गया। मतदान शांतिपूर्वक जारी रहा, और अंतिम आंकड़ों के संकलन का कार्य चल रहा था। जिला चुनाव अधिकारी आशिका जैन ने राज्य चुनाव आयोग के नियुक्त पर्यवेक्षक कंवल प्रीत बराड़ के साथ कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकारी प्राथमिक विद्यालय, अखलासपुर और सरकारी उच्च विद्यालय, हरदोखानपुर में बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्होंने मतदान कर्मचारियों की तैनाती, सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। आशिका जैन ने बताया कि मतदान के सभी केंद्रों पर 100 प्रतिशत वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई थी, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित की गई। उन्होंने कहा कि नागरिक प्रशासन और पुलिस के बीच समन्वय के कारण मतदान बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हुआ। चुनाव में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए, उन्होंने इसे लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। संवाद
#Hoshiarpur:DistrictCouncilAndPanchayatSamitiElectionsConcludedPeacefully. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:30 IST
होशियारपुर: जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न #Hoshiarpur:DistrictCouncilAndPanchayatSamitiElectionsConcludedPeacefully. #VaranasiLiveNews
