Rashifal 20 December 2025: देखिए क्या कहती है आपकी राशि | Aaj Ka Rashifal | Horoscope | Amar Ujala

मेष राशि आज का दिन आपके लिए प्रॉपर्टी के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी नए घर मकान दुकान आदि की खरीदारी करना बेहतर रहेगा। आपको अपने पिताजी से सलाह लेकर कोई नया काम करेंगे। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। पिताजी का कोई पुराना रोग को उभरेगा, जिससे आपको भाग दौड़ बनी रहेगी। परिवार में सदस्यों में यदि आपसी सामंजस्य की कमी थी, तो बेवजह के लड़ाई झगड़े पनपेंगे, जिससे रिश्तो में कड़वाहट अवश्य आएगी। वृषभ राशि आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आपको अपनी कमियों को दूर करके आगे बढ़ने की आवश्यकता है। आपको अत्यधिक मिर्च मसाले वाले भोजन से भी परहेज रखना होगा। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और आपको एक साथ कई काम हाथ लगेंगे, जो आपकी टेंशनों को भी बढ़ा सकते हैं। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। मिथुन राशि आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बढ़िया रहने वाला है, क्योंकि उन्होंने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आप अत्यधिक मिर्च मसाले वाले भोजन से परहेज रखें और आपने यदि बिजनेस में किसी के साथ पार्टनरशिप की है, तो उन पर पूरी निगरानी बनाए रखने की आवश्यकता है। वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ेगा। आपको किसी से कोई बात बहुत ही तोलमोल कर बोलनी होगी, नहीं तो उन्हें बुरी लग सकती है। कर्क राशि आज आपका मन धार्मिक कार्यक्रमों में खूब लगेगा। आप भगवान के भक्ति में लीन रहेंगे, लेकिन वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं खड़ी हो सकती हैं, जो आपकी मुश्किलों को बढ़ा सकते हैं। आपकी अपने पिताजी से किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है। नौकरी से संबंधित किसी काम को लेकर आप कहीं बाहर जा सकते हैं। आप दोस्तों के साथ कुछ समय मनोरंजन करने में व्यतीत करेंगे, लेकिन आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखा सकते हैं।

#Horoscope #National #AajKaRashifal #AajKaRashifalHindi #AajKaRashifalLive #AajakoRashifal2082Today #AstrologyToday #DailyRashifal #DainikRashifal #HoroscopeToday #NepaliRashifal #Rashifal #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 01:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rashifal 20 December 2025: देखिए क्या कहती है आपकी राशि | Aaj Ka Rashifal | Horoscope | Amar Ujala #Horoscope #National #AajKaRashifal #AajKaRashifalHindi #AajKaRashifalLive #AajakoRashifal2082Today #AstrologyToday #DailyRashifal #DainikRashifal #HoroscopeToday #NepaliRashifal #Rashifal #VaranasiLiveNews