Prayagraj : लाखों की भीड़ में एक उम्मीद- छह माह से लापता बेटे को खोजने माघ मेले में पहुंचा आगरा का दंपती

संगम की रेती पर फैले माघ मेले की भीड़ में उस दिन आस्था के साथ–साथ एक असहनीय पीड़ा भी बह रही थी। आगरा से आए एक दंपती के हाथ में बेटे की तस्वीर थी। उसी तस्वीर को सीने से लगाए वे हर चेहरे में अपने लाल को खोज रहे थे। कोई अनजान मिलता तो आंखों में उतर आई उम्मीद के साथ वे पूछ बैठते, भइया, क्या आपने इस लड़के को कहीं देखा है। भीड़ के शोर में उनकी आवाज़ कई बार दब जाती, पर सवाल हर बार वही रहता। आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के रामबाग से आए राजीव कुशवाहा और उनकी पत्नी पूनम अपने बेटे शिव कुशवाहा की फोटो लेकर पूरे माघ मेले में घूम रहे हैं। संगम नोज से लेकर अक्षय वट, हनुमान मंदिर, राम घाट लेकर महावीर रोड और संगम के सभी घाटों पर जा रहे हैं। वह लोगों को फोटो दिखाकर पूछ रहे हैं कि इस लड़के को कहीं देखा है। दंपती के मुताबिक उनका इकलौता बेटा शिव कुशवाहा 24 जून 2025 से लापता हो गया है। बताया कि जहां भी उम्मीद की एक किरण दिखी, वहां पहुंचे। पोस्टर छपवाए, फोन किए, अनजान नंबरों पर भरोसा किया, पर हर कोशिश निराशा में बदलती चली गई। वक्त के साथ आंखों की नमी सूखने लगी, पर इंतजार खत्म नहीं हुआ। माघ मेले की खबर सुनकर उनके भीतर एक नई आस जागी। लाखों श्रद्धालु आते हैं, कहीं न कहीं किसी की नजर पड़ ही जाएगी। यही सोचकर वे संगम तट पर पहुंच गए। संगम की ओर बढ़ती भीड़ के बीच वे रुक-रुक कर तस्वीर दिखाते, लोगों से पूछते, और हर नहीं पर मन को समझाते। अगले मोड़ पर शायद हां मिल जाए।

#CityStates #Prayagraj #AgraNews #TransYamunaThana #TransYamunaThanaAgra #PrayagrajMaghMela2026Date #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 18:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : लाखों की भीड़ में एक उम्मीद- छह माह से लापता बेटे को खोजने माघ मेले में पहुंचा आगरा का दंपती #CityStates #Prayagraj #AgraNews #TransYamunaThana #TransYamunaThanaAgra #PrayagrajMaghMela2026Date #VaranasiLiveNews