Meerut News: हनी क्रिकेट एकेडमी 91 रनाें से जीता

भाटीपुरा हनी क्रिकेट मैदान में हुए मैच में एसएससी एकेडमी को हरायाफोटो संवादमेरठ। गढ़ रोड भटीपुरा स्थित हनी क्रिकेट मैदान में सोमवार से एसएससी एकेडमी देहरादून और हनी क्रिकेट एकेडमी के बीच चार मैच की सीरीज की शुरूआत हुई। पहले मैच में हनी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 91 रन से मैच जीता। हनी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.1 ओवर में 10 विकेट के नुसान पर 272 रन बनाए। टीम की ओर से वासु ने 79 रन, अंकुर ने 64 रन व अर्णव सिद्धू ने 29 रन बनाए। गेंदबाजी में एसएससी की ओर से शौर्य प्रताप ने 6 विकेट व स्वास्तिक ने दो विकेट लिए। बल्लेबाजी करने उतरी एसएससी एकेडमी की टीम 41.4 ओवर मे 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें शौर्य ने 48 रन व गुंजन ने 41 रन बनाए। वही गेंदबाजी में हनी क्रिकेट एकेडमी की ओर से वासु ने 3 विकेट व अर्णव सिद्धू व मिसबा ने 2-2 विकेट लिए। कोच दीपक सिद्धू ने बताया कि प्लेयर ऑफ द मैच वासु को और फाइटर ऑफ द मैच शौर्य देहरादून को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हनी काजला, चिराग , विधान, अरमान कपिल, दक्ष सिद्धू आदि मौजूद रहे।

#HoneyCricketAcademyWonBy91Runs #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 18:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: हनी क्रिकेट एकेडमी 91 रनाें से जीता #HoneyCricketAcademyWonBy91Runs #VaranasiLiveNews