Homebound: ईशान खट्टर की 'होमबाउंड' ने ऑस्कर की तरफ बढ़ाया एक और कदम, करण जौहर ने जताई खुशी
ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म होमबाउंड ने ऑस्कर 2026 की दौड़ में बड़ी छलांग लगाई है। नीरज घेवान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 98वें अकादमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हो गई है। भारत की आधिकारिक एंट्री रही 'होमबाउंड' अब उन 15 फिल्मों में शामिल हो चुकी है, जिनमें से सिर्फ 5 को फाइनल नॉमिनेशन मिलेगा।मंगलवार को 'द एकेडमी' ने 12 अलग-अलग कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट जारी की, जिसमें 'होमबाउंड' का नाम सामने आते ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई। इस उपलब्धि के साथ फिल्म ऑस्कर के बेहद करीब पहुंच गई है। फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी। करण जौहर ने जताई खुशी 'होमबाउंड' ने इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में टॉप 15 फिल्मों में अपनी जगह बना ली है। फिल्म के निर्माता करण जौहर इस खबर से बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि इस सफर को शब्दों में बयां करना उनके लिए मुश्किल है। कान्स फिल्म फेस्टिवल से लेकर ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट होने तक का यह सफर उनके करियर के सबसे खास पलों में से एक है। करण जौहर ने निर्देशक नीरज घेवान की जमकर तारीफ करते हुए पूरी कास्ट और टीम का आभार जताया। View this post on Instagram A post shared by Karan Johar (@karanjohar) निर्देशक नीरज घेवान ने भी दी प्रतिक्रिया नीरज घेवान ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि 'होमबाउंड' को दुनियाभर से जो प्यार मिला है, वही इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। उनके मुताबिक यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उन अनगिनत युवाओं की कहानी है जो सिस्टम और समाज की जटिलताओं से जूझते हुए अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं। View this post on Instagram A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies) क्या है होमबाउंड की कहानी 'होमबाउंड' दो बचपन के दोस्तों शोएब और चंदन की कहानी है, जो पुलिस अफसर बनने का सपना देखते हैं। लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं होता। सामाजिक भेदभाव, आर्थिक दबाव और सिस्टम की सख्ती उनके रास्ते में बार-बार रुकावट बनती है। फिल्म दोस्ती, कर्तव्य और युवा वर्ग पर पड़ने वाले सामाजिक दबावों को बेहद संवेदनशील तरीके से पेश करती है। यह खबर भी पढ़ें:Box Office Collection:महज 12 दिनों में 400 करोड़ पार हुई 'धुरंधर', जानें 'किस-किसको प्यार करूं 2' का भी हाल अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय सिनेमा की मजबूत मौजूदगी फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और इसे टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी सराहा गया। 'होमबाउंड' में करण जौहर के साथ आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता और सोमन मिश्रा जैसे नाम जुड़े हैं, जबकि मार्टिन स्कॉर्सेसी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म से जुड़े रहे। फिलहाल यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। अब सभी की निगाहें 22 जनवरी पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि 'होमबाउंड' ऑस्कर की फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट में अपनी जगह बना पाती है या नहीं।
#Bollywood #Hollywood #Entertainment #National #HomeboundOscarShortlist #HomeboundOscars2026 #IshaanKhatterHomebound #KaranJoharOscarFilm #NeerajGhaywanMovie #BestInternationalFeatureFilm #IndianFilmOscars #HomeboundNetflix #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2025, 08:59 IST
Homebound: ईशान खट्टर की 'होमबाउंड' ने ऑस्कर की तरफ बढ़ाया एक और कदम, करण जौहर ने जताई खुशी #Bollywood #Hollywood #Entertainment #National #HomeboundOscarShortlist #HomeboundOscars2026 #IshaanKhatterHomebound #KaranJoharOscarFilm #NeerajGhaywanMovie #BestInternationalFeatureFilm #IndianFilmOscars #HomeboundNetflix #VaranasiLiveNews
