हॉलीवुड में सनसनीखेज मामला, फिल्ममेकर रॉब रेनर-पत्नी की हत्या के शक में बेटा निक रेनर गिरफ्तार
हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है। मशहूर फिल्ममेकर और अभिनेता रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल रेनर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में उनके ही बेटे निक रेनर को गिरफ्तार किया गया है। लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 32 वर्षीय निक रेनर को माता-पिता की हत्या के संदेह में हिरासत में लिया गया है। इस खबर के सामने आते ही अमेरिका समेत पूरी दुनिया में सनसनी फैल गई है। रविवार को हुई गिरफ्तारी बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर लॉस एंजेलिस के ब्रेंटवुड इलाके में स्थित रेनर परिवार के घर से रॉब रेनर और उनकी पत्नी के शव बरामद किए गए थे। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू की थी, हालांकि उस वक्त किसी संदिग्ध का नाम सामने नहीं आया था। बाद में परिवार से जुड़े सूत्रों और जांच के आधार पर पुलिस का शक बेटे निक रेनर पर गया। यह खबर भी पढ़ें:मार्वल यूनिवर्स में कैप्टन अमेरिका की वापसी और थॉर की मौत 'अवेंजर्स- डूम्सडे' के लीक हुए ट्रेलर से मिला हिंट पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, निक रेनर को रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे गिरफ्तार किया गया और सोमवार सुबह औपचारिक रूप से हत्या के आरोप में बुक किया गया। लॉस एंजेलिस पुलिस प्रमुख जिम मैकडॉनेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना को बेहद दर्दनाक। उन्होंने कहा कि यह मामला न सिर्फ एक परिवार बल्कि पूरे समाज को झकझोर देने वाला है। आधिकारिक तौर पर आरोप तय नहीं फिलहाल निक रेनर पर आधिकारिक तौर पर आरोप तय नहीं किए गए हैं, लेकिन जांच एजेंसियां मामले को जिला अटॉर्नी कार्यालय को सौंपने की तैयारी में हैं। शुरुआत में निक की जमानत राशि 40 लाख अमेरिकी डॉलर तय की गई थी, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया। फिलहाल वह लॉस एंजेलिस के ट्विन टावर्स करेक्शनल फैसिलिटी में बिना जमानत के बंद है। निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहें गौरतलब है कि निक रेनर इससे पहले अपने निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में रह चुके हैं। उन्होंने सार्वजनिक रूप से नशे की लत से जूझने की बात स्वीकार की थी। इतना ही नहीं, निक ने साल 2015 में बनी फिल्म बीइंग चार्ली की सह-लेखन भी किया था, जिसे उनके पिता रॉब रेनर ने ही निर्देशित किया था। यह फिल्म भी नशे की समस्या और उससे जुड़े संघर्षों पर आधारित थी। रेनर परिवार में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वो इस अपूरणीय क्षति से टूट चुके हैं और इस कठिन समय में निजता की अपील करते हैं। रॉब और मिशेल रेनर अपने पीछे दो अन्य बच्चों बेटे जेक रेनर और बेटी रोमी को छोड़ गए हैं। इसके अलावा रॉब रेनर ने अपने पहले विवाह से एक बेटी ट्रेसी रेनर को गोद लिया था।
#Hollywood #National #Bollywood #Entertainment #RobReiner #NickReinerArrest #HollywoodMurderCase #RobReinerWifeDeath #LosAngelesCrimeNews #CelebrityCrime #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 13:14 IST
हॉलीवुड में सनसनीखेज मामला, फिल्ममेकर रॉब रेनर-पत्नी की हत्या के शक में बेटा निक रेनर गिरफ्तार #Hollywood #National #Bollywood #Entertainment #RobReiner #NickReinerArrest #HollywoodMurderCase #RobReinerWifeDeath #LosAngelesCrimeNews #CelebrityCrime #VaranasiLiveNews
