हॉलीवुड डायरेक्टर रॉब रेनर के घर में 2 लोग मृत मिले, जानिए क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार दोपहर को डायरेक्टर और एक्टर रॉब रेनर के ब्रेंटवुड वाले घर में दो लोग मृत पाए गए। फायरफाइटर्स को एक आदमी और एक महिला मृत मिले हैं। अभी उनकी पहचान और मौत के कारण की पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच हुई शुरू एनबीसी4 की खबर के अनुसार लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि घर के अंदर एक आदमी और एक महिला मृत पाए गए, जिनकी उम्र लगभग 78 और 68 साल है। एलएपीडी रॉबरी होमिसाइड डिवीजनइस मामले की जांच कर रहाहै। अधिकारियों ने कहा कि वे अभीकोई जानकारी साझा नहीं कर सकते हैं। रविवार शाम को डायरेक्टर रॉब रेनर के मेंशन पर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी। ये खबर भी पढ़ें:John Cena:WWE से जॉन सीना का संन्यास, जारी रहेगा फिल्म करियर; अब तक इन बेहतरीन फिल्मों में आ चुके नजर पड़ोसियों ने साझा की घर में रहने वालों सदस्यों की जानकारी रॉब रेनर के पड़ोसियों ने बताया कि डायरेक्टर और उनकी पत्नी उस घर में रहते हैं। प्रॉपर्टी रिकॉर्ड से भी पता चलता है कि रेनर ही इस घर के मालिक हैं। रेनर और उनकी पत्नी मिशेल ने 1989 में शादी की थी। इनके तीन बच्चे हैं। लेकिन मरने वाले दो लोग रेनर और उनकी पत्नी ही हैं, इसकी पुष्टि अब तक पुलिस ने नहीं की। टीएमजेड (TMZ) न्यूज पोर्टल के अनुसार हॉलीवुड फिल्ममेकर रॉब रेनर और उनकी पत्नी को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा गया। अब उनकी हत्या की जांच चल रही है। इन फिल्मों के लिए चर्चित रहे रॉब रेनर रॉब रेनर एक ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्ममेकर और एक्टर हैं। वह दिस इज स्पाइनल टैप, ए फ्यू गुड मेन, और व्हेन हैरी मेट सैली जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्मों को दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है।

#Hollywood #Entertainment #National #HollywoodDirectorRobReiner #HollywoodDirectorRobReinerMansion #DirectorRobReinerInNews #DirectorRobReinerFilms #DirectorRobReinerHollywoodMovie #DirectorRobReinerOscarNominatedFilm #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 09:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हॉलीवुड डायरेक्टर रॉब रेनर के घर में 2 लोग मृत मिले, जानिए क्या है पूरा मामला? #Hollywood #Entertainment #National #HollywoodDirectorRobReiner #HollywoodDirectorRobReinerMansion #DirectorRobReinerInNews #DirectorRobReinerFilms #DirectorRobReinerHollywoodMovie #DirectorRobReinerOscarNominatedFilm #VaranasiLiveNews