Holi 2025: होली से पहले सजाना है घर तो पुरानी चीजों का इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल

Holi 2025 Home Decor Ideas : होली इस वर्ष 14 मार्च 2025 को मनाई जा रही है। होली के मौके पर लोग अपने करीबियों से मिलते हैं। इस दौरान घर पर रिश्तेदार, दोस्त और प्रियजन एकत्र होते हैं। अब घर पर मेहमान आ रहे है तो लजीज पकवानों को सर्व करने के साथ ही स्वच्छता और सजावट पर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत होती है। होली से पहले कई तैयारियों में घर की साफ-सफाई और सजावट भी शामिल है। साफ-सफाई तो हो जाती है लेकिन बिना पैसे खर्च किए घर के हुलिए को कैसे सुधारना है और जो सामान पहले से मौजूद है, उसे दोबारा से उपयोग में लाकर कैसे घर की सजावट की जा सकती है, ये सोचना होता है। इस मौके पर आप घर की सजावट में पुराने सामान का इस्तेमाल करके एक अनोखा और इको-फ्रेंडली माहौल बना सकते हैं। यहां पुरानी चीजों को रियूज करके होली पर घर की सजावट या इंटीरियर को संवारने के तरीके बताए जा रहे हैं।

#Lifestyle #National #Holi2025 #HomeDecor #DecorationIdeas #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 10:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Holi 2025: होली से पहले सजाना है घर तो पुरानी चीजों का इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल #Lifestyle #National #Holi2025 #HomeDecor #DecorationIdeas #VaranasiLiveNews