UP: हॉकी...कलात्मक कलाइयों का परिचय देंगे काशी के 16 युवा खिलाड़ी, सीनियर पुरुष टीम घोषित; हुआ चयन
Varanasi News: प्रदेश स्तरीय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में शुक्रवार से काशी के 16 युवा खिलाड़ी हॉकी में अपनी कलात्मकता कलाइयों का परिचय देंगे। प्रतियोगिता के लिए बुधवार को वाराणसी मंडल की टीम घोषित कर दी गई। फॉर्वर्ड लाइन के लिए टीम में 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडल, दो स्पोर्ट्स कॉलेज और चार आवासीय बालक छात्रावासों की कुल 24 हॉकी टीमों के करीब 500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता रामपुर के हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगनखेड़ा में 19 से 24 दिसंबर तक खेली जाएगी। बुधवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल बड़ा लालपुर में खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटकर मैच कराया गया। प्रदर्शन के आधार पर टीम चुनी गई। एक-एक घंटे के दो मैच में 15-15 मिनट के चार क्वार्टर हुए। हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि फॉर्वर्ड लाइन के खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में किसी भी टीम के खिलाफ मैच जीतने में सक्षम हैं।
#CityStates #Varanasi #HockeyGame #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 00:37 IST
UP: हॉकी...कलात्मक कलाइयों का परिचय देंगे काशी के 16 युवा खिलाड़ी, सीनियर पुरुष टीम घोषित; हुआ चयन #CityStates #Varanasi #HockeyGame #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
