J K: थार में आए हिस्ट्रीशीटर मुन्ना ने SI के सिर में मारे टोके, साथियों के साथ किया हमला, पिस्तौल दिखा दी धमकी

बख्शी नगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम हिस्ट्रीशीटर समेत चार बदमाशों ने एसआई नितिन खजूरिया पर जानलेवा हमला कर दिया। थार में आए हमलावरों ने पीड़ित को रास्ते में घेरकर सिर पर टोके से वार किए और फरार हो गए। बख्शी नगर थाने तैनात जांच अधिकारी एसआई नितिन खजूरिया के सिर में चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया है। हमलावरों में शामिल मुन्ना डी हिस्ट्रीशीटर है। घटना का कारण पुलिस ने अभी कुछ नहीं बताया है लेकिन घटनास्थल और अस्पताल में मौजूद लोगों के बीच आपसी रंजिश की चर्चा थी। जानकारी के अनुसार एसआई नितिन खजूरिया थाने के काम से गुढ़ा बख्शी नगर पहुंचे थे। इसी दौरान वह कुछ परिचितों से बातचीत के लिए रुके थे। तभी थार गाड़ी में आए चार लोगों ने उन्हें रोक लिया और हमला कर दिया। आरोपियों ने टोके से वार किया और हाथापाई भी की। इस दौरान पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। हमले में घायल एसआई नितिन खजूरिया ने बताया कि वह हमलावरों को पहचानते हैं। अगर मौके पर दो लोग बीच-बचाव के लिए नहीं आते तो आरोपी उन्हें जान से मार सकते थे। हमले के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत जीएमसी जम्मू पहुंचाया, जहां पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए। आरोपी ऋषभ, मुन्ना डी और दो अन्य अज्ञात है। घटना के बाद बख्शी नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

#CityStates #Jammu #JammuAttack #SiNitinKhajuria #History-sheeterMunnaD #BakshiNagarPoliceStation #AttackOnPolice #TharVehicle #AttackWithToke #PistolThreat #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 10:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




J K: थार में आए हिस्ट्रीशीटर मुन्ना ने SI के सिर में मारे टोके, साथियों के साथ किया हमला, पिस्तौल दिखा दी धमकी #CityStates #Jammu #JammuAttack #SiNitinKhajuria #History-sheeterMunnaD #BakshiNagarPoliceStation #AttackOnPolice #TharVehicle #AttackWithToke #PistolThreat #VaranasiLiveNews