यूपी में हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर: मुख्तार गैंग का शार्प शूटर था सिराज... मुन्ना बजरंगी से भी थे अच्छे रिश्ते
सुल्तानपुर के रहने वाला हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद का संबंध मुख्तार अंसारी के गिरोह से था। सिराह गिरोह का शार्प शूटर था। मुख्तार के करीबी मुन्ना बजरंगी से भी उसके अच्छे रिश्ते थे। जब मुन्ना बजरंगी सुल्तानपुर जेल में बंद था तो सिराज मिलने जाता था। कुछ बड़े नेताओं के साथ उसके फोटो व वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। मुख्तार अंसारी का करीबी पूर्वांचल का शातिर अपराधी प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी गाजीपुर विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड के मामले में मिर्जापुर जिला कारागार में बंद था। वहां से 10 अप्रैल 2013 को प्रशासनिक आधार पर उसे जिला कारागार, सुल्तानपुर में शिफ्ट किया गया था। उसके यहां की जेल में बंद होने के दौरान मुख्तार अंसारी से जुड़े धंधेबाज भी खूब फले-फूले थे।
#CityStates #Sultanpur #Saharanpur #UttarPradesh #SaharanpurEncounter #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 07:33 IST
यूपी में हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर: मुख्तार गैंग का शार्प शूटर था सिराज... मुन्ना बजरंगी से भी थे अच्छे रिश्ते #CityStates #Sultanpur #Saharanpur #UttarPradesh #SaharanpurEncounter #VaranasiLiveNews
