Kullu News: पर्यटकों को खूब भा रही ऐतिहासिक इमारतें
नग्गर/हरिपुर (कुल्लू)। अंतरराष्ट्रीय रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट नग्गर में देशभर के 15 कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी सजी है। इन चित्रों को पर्यटक खूब पसंद कर रहे हैं। प्रकृति, वन्य जीवों, पक्षियों, ऐतिहासिक इमारतों, विभिन्न स्थानों की संस्कृति, श्रीकृष्ण आदि पर आधारित चित्रों को पर्यट निहार रहे हैं। ट्रस्ट के भारतीय क्यूरेटर सुरेश कुमार नड्डा ने बताया कि ट्रस्ट में कलाकारों को प्रदर्शनी का मौका प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से कला को बढ़ावा देने का प्रयास जारी औ और देश-विदेश के कलाकारों की प्रदर्शनी सजाई जाती है। संवाद
#HistoricalBuildingsAreAFavoriteAmongTourists #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:01 IST
Kullu News: पर्यटकों को खूब भा रही ऐतिहासिक इमारतें #HistoricalBuildingsAreAFavoriteAmongTourists #VaranasiLiveNews
