Bareilly News: यूपी वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिमांशु ने स्वर्ण, निशांत ने जीता कांस्य पदक
मोदीनगर में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर झटके पदकबरेली। उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग यूथ, जूनियर व सीनियर (महिला-पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 14 जनवरी तक मोदीनगर, गाजियाबाद में किया गया। इसमें सीनियर वर्ग में 60 किग्रा भार वर्ग में हिमांशु माहेश्वरी ने स्नैच में 110 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 140 किलोग्राम वजन उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 240 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि 94 किग्रा भार वर्ग में निशांत शर्मा ने स्नैच में 103 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 130 किग्रा वजन उठाया। कुल 233 किग्रा वजन के साथ उन्होंने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे खिलाड़ी जिले के लिए प्रेरणा हैं। - बड़े भाई को देखकर आया खेल में रुझान22 वर्षीय हिमांशु माहेश्वरी संजय नगर के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि बड़े भाई को खेलते देखकर ही उनके मन में खेल के प्रति रुचि जगी। बीते करीब पांच वर्षों से वह पेशेवर रूप से वेटलिफ्टिंग का अभ्यास कर रहे हैं। हिमांशु रोजाना तीन से चार घंटे स्टेडियम में अभ्यास करते हैं। वह ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू व अन्य शीर्ष खिलाड़ियों के वीडियो देखकर, खेल को बेहतर करने का प्रयास करते हैं। हिमांशु बताते हैं कि वह घर का बना हुआ और प्राकृतिक आहार ही लेते हैं। वह वर्ष 2023 में हरियाणा में हुए खेलो इंडिया गेम्स में चौथे स्थान पर रहे थे। - जिम करने के दौरान खेल में बढ़ा रुझान18 वर्षीय निशांत शर्मा ने बताया कि शुरुआत में वह केवल शौकिया तौर पर जिम जाया करते थे। वहीं से उनका परिचय वेटलिफ्टिंग खेल से हुआ और धीरे-धीरे उनका रुझान बढ़ता चला गया। इसके बाद उन्होंने पेशेवर रूप से प्रशिक्षण लेना शुरू किया और प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सफलता हासिल की। पिछले तीन वर्षों से वह नियमित प्रशिक्षण ले रहे हैं। निशांत भी अपने स्वास्थ्य और डाइट पर विशेष ध्यान देते हैं। उन्होंने बताया कि वह 25 से 30 जनवरी तक चंडीगढ़ में होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में रुविवि का प्रतिनिधित्व करेंगे। संवाद
#HimanshuWonGold #NishantWonBronzeMedalInUPWeightliftingChampionship. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 02:59 IST
Bareilly News: यूपी वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिमांशु ने स्वर्ण, निशांत ने जीता कांस्य पदक #HimanshuWonGold #NishantWonBronzeMedalInUPWeightliftingChampionship. #VaranasiLiveNews
