हिमाचल: उल्टी-दस्त से पीड़ित महिला की मौत, डायरिया की चपेट में इस गांव के आठ लोग
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन के तहत गौना गांव में उल्टी-दस्त से पीड़ित महिला की मौत से हड़कंप मच गया है। इस गांव में आठ अन्य लोगों को उल्टी-दस्त (डायरिया) लगने की शिकायत मिली है। मृतक महिला भी उल्टी-दस्त से पीड़ित थी। हालांकि वह अन्य रोग से भी ग्रसित बताई जा रही है, जिस वजह से मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। सूचना मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को मौके पर पहुंची और प्रभावित लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाइयां भी वितरित कीं। टीम का कहना है कि पता चला है कि एक महिला की मौत हुई है, जिसे उल्टी व दस्त की शिकायत थी।
#CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #Diarrhea #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 11:10 IST
हिमाचल: उल्टी-दस्त से पीड़ित महिला की मौत, डायरिया की चपेट में इस गांव के आठ लोग #CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #Diarrhea #VaranasiLiveNews
