Himachal Weather: दिसंबर में गर्मी के टूट रहे रिकॉर्ड, पहाड़ों की रानी में रात का पारा 34 साल बाद सर्वाधिक

पहाड़ों पर सर्दी के मौसम में दिन के समय गर्मी का एहसास होने लगा है। दिन के साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राजधानी शिमला में रात का पारा करीब 34 साल बाद सबसे अधिक रहा है। पूरे प्रदेश में लगातार दूसरे दिन शिमला का रात का तापमान सर्वाधिक रहा। इससे पहले साल 1991 में 17 दिसंबर को शिमला का न्यूनतम पारा 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सोमवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 11.4 तक पहुंच गया। वहीं सुंदरनगर में 3.4 , भुंतर 2.8, कल्पा 1.8, धर्मशाला 10.0, ऊना 7.0, नाहन 10.3 , पालमपुर 6.0, सोलन 4.0, मनाली 4.5, कांगड़ा 5.0, मंडी 5.6, बिलासुपर 6.0, हमीरपुर 4.7, जुब्बड़हट्टी 10.4, कुफरी 9.7, कुकुमसेरी -5.3 नारकंडा 6.5, रिकांगपिओ 3.9, सेऊबाग 0.8, बरठीं 5.6, पांवटा साहिब 9.0, सराहन 5.6, देहरा गोपीपुर 9.0, ताबो -3.0 नेरी 10.2 और बजाैरा में 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeatherForecast #ShimlaMinimumTemperature #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 13:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: दिसंबर में गर्मी के टूट रहे रिकॉर्ड, पहाड़ों की रानी में रात का पारा 34 साल बाद सर्वाधिक #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeatherForecast #ShimlaMinimumTemperature #VaranasiLiveNews