Himachal Weather: विंटर सीजन में सामान्य से 85 फीसदी कम बारिश, शीतलहर जारी; जानें एक सप्ताह कैसा रहेगा माैसम
हिमाचल प्रदेश में शुष्क माैसम के साथ शीतलहर का असर लगातार जारी है। बीते 24 घंटों के दाैरान बरठीं, मंडी, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर व पालमपुर में शीतलहर दर्ज की गई है। राज्य में 10 स्थानों पर रात का पारा माइनस में दर्ज किया गया है। जबकि चार जगह शून्य डिग्री सेल्सियस है। राजधानी शिमला में भी रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। वहीं सुबह के समय सड़कों पर फिसलन बढ़ने से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से कम चल रहा है। इससे ठिठुरन बढ़ गई है। आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में धूप खिली हुई है।
#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeatherForecast #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 14:00 IST
Himachal Weather: विंटर सीजन में सामान्य से 85 फीसदी कम बारिश, शीतलहर जारी; जानें एक सप्ताह कैसा रहेगा माैसम #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeatherForecast #VaranasiLiveNews
