Una News: सब जूनियर थ्रोबाल चैंपियनशिप के लिए हिमाचल टीम का अभ्यास जारी

संवाद न्यूज एजेंसी थानाकलां (ऊना)। बनारस में आयोजित होने वाली 33वीं सब जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबाल चैंपियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश की सब जूनियर टीम का सघन अभ्यास शिविर इन दिनों चल रहा है। चयनित खिलाड़ी पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ अभ्यास में जुटे हुए हैं तथा अपने खेल कौशल को निखार रहे हैं। शिविर के दौरान खिलाड़ियों को शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ तकनीकी प्रशिक्षण, सर्विस, पासिंग और टीम तालमेल पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। कोचिंग स्टाफ की ओर से मैच परिस्थितियों के अनुरूप रणनीतियों का अभ्यास भी कराया जा रहा है, ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। यह अभ्यास शिविर सोमवार को संपन्न होगा। समापन अवसर पर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे खिलाड़ियों को खेल किट वितरित कर उनका मनोबल बढ़ाएंगे और उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देंगे। टीम प्रबंधन एवं हिमाचल थ्रोबाल संघ के सचिव सुशील धीमान ने बताया कि इस अभ्यास शिविर से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है और उन्हें उम्मीद है कि हिमाचल प्रदेश की टीम बनारस में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करेगी।

#HimachalTeamContinuesPracticeForSubJuniorThrowballChampionship #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 17:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: सब जूनियर थ्रोबाल चैंपियनशिप के लिए हिमाचल टीम का अभ्यास जारी #HimachalTeamContinuesPracticeForSubJuniorThrowballChampionship #VaranasiLiveNews