हिमाचल: बैंकों में निष्क्रिय खातों की सरकार को जानकारी देंगे अब एसडीएम, वित्तीय अनुशासन के लिए कड़ा फैसला
हिमाचल प्रदेश में आर्थिक चुनौती से जूझ रही सरकार अब अपने कोष के लिए पाई-पाई का प्रबंध करने में जुट गई है। वित्तीय अनुशासन और संसाधनों के बेहतर उपयोग को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार सख्त कदम उठा रही है। वित्त एवं योजना विभाग ने सभी उपमंडल अधिकारियों (एसडीएम) को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों के कोषागारों में मौजूद निष्क्रिय खातों की जानकारी एकत्र कर राज्य सरकार को उपलब्ध कराएं। इसमें जो भी धन जमा है, उसे सरकारी कोष में जमा करना होगा। प्रधान सचिव वित्त एवं योजना देवेश कुमार के निर्देश पर सभी एसडीएम का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बना है। इसमें अपडेट लिया जा रहा है। प्रदेश के सरकारी विभागों के विभिन्न बैंकों में करीब 12 हजार करोड़ रुपये ऐसे हैं, जो बिना खर्च पड़े हुए हैं। ये एफडीआर या अन्य रूपों में जमा है। बिना खर्च बजट के रूप में राज्य सरकार का अपना बजट भी है। उन योजनाओं का बजट कोषागार में डालने को पहले ही कह दिया है, जिनका काम पिछले दशकों से आगे नहीं बढ़ा है। इनका ब्याज भी जमा करने को कहा है, जिससे इस बजट का समुचित उपयोग हो सके। कई विभागों ने बजट को जमा कर दिया है। कई नहीं कर रहे हैं। कई विभागों के कई बैंकों में दर्जनों खाते भी खुले हुए हैं। ये निष्क्रिय हैं। इनमें से कुछ में तो कुछ हजार रुपये भी जमा हैं। ऐसे खातों को चिन्हित करने के लिए सभी एसडीएम को कहा गया है।
#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 18:01 IST
हिमाचल: बैंकों में निष्क्रिय खातों की सरकार को जानकारी देंगे अब एसडीएम, वित्तीय अनुशासन के लिए कड़ा फैसला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #VaranasiLiveNews
