Himachal Weather: 125 साल में दिसंबर के दौरान हिमाचल में इस बार छठी सबसे कम बारिश हुई दर्ज, जानें विस्तार से

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने इस बार दिसंबर में इतिहास रच दिया। पिछले 125 वर्षों के रिकॉर्ड में दिसंबर 2025 प्रदेश के लिए छठा सबसे सूखा दिसंबर साबित हुआ है। एक से 31 दिसंबर 2025 के दौरान प्रदेश में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। इससे पहले साल 1901, 1907, 1925, 1939 और 1993 में सामान्य से 100 फीसदी कम बारिश हुई थी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए 1901 से 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में सामान्य तौर पर प्रदेश में अच्छी बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज होती रही है लेकिन इस बार पश्चिमी विक्षोभ की कमजोर सक्रियता के चलते बादल प्रदेश पर मेहरबान नहीं हुए। नतीजतन खेत-खलिहान सूखे रहे और पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर का इंतजार अधूरा रह गया। हिमाचल प्रदेश में दिसंबर के दौरान अब तक सबसे अधिक बारिश साल 1929 में दर्ज की गई थी। उस वर्ष प्रदेश में 176 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जिसे आज भी रिकॉर्ड माना जाता है। इसके मुकाबले दिसंबर 2025 में बारिश लगभग शून्य के करीब सिमट गई, जिससे यह महीना बीते सवा सौ साल के इतिहास में सबसे कम बारिश वाले वर्षों की सूची में शामिल हो गया। बारिश और बर्फबारी की भारी कमी का सीधा असर प्रदेश की ठंड पर भी पड़ा। दिसंबर में आमतौर पर तापमान में तेज गिरावट और बर्फबारी से शीतलहर चलती है, लेकिन इस बार दिन के समय धूप खिली रही और तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। शिमला सहित कई पर्यटन स्थलों पर व्हाइट क्रिसमस और न्यू ईयर की उम्मीदें टूट गईं।

#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeather #HimachalWeatherForecast #HimachalWeatherNews #HimachalWeatherToday #HimachalWeatherUpdate #HimachalWeatherReport #RainfallShimla #ShimlaWeather #ShimlaRain #WeatherToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 18:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: 125 साल में दिसंबर के दौरान हिमाचल में इस बार छठी सबसे कम बारिश हुई दर्ज, जानें विस्तार से #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeather #HimachalWeatherForecast #HimachalWeatherNews #HimachalWeatherToday #HimachalWeatherUpdate #HimachalWeatherReport #RainfallShimla #ShimlaWeather #ShimlaRain #WeatherToday #VaranasiLiveNews