Himachal News: हिमाचल में तूड़ी 300 रुपये प्रति क्विंटल महंगी, अब दाम 600 की जगह 900 रुपये प्रति क्विंटल

हिमाचल प्रदेश में पशुपालकों के लिए जरूरी पशु चारा तूड़ी लगातार महंगी होती जा रही है। बीते दो महीनों में तूड़ी के दामों में करीब 300 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल दर्ज किया गया है। दो महीने पहले तूड़ी 600 रुपये प्रति क्विंटल मिल रही थी, वहीं अब इसके दाम 900 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुके हैं। ऊपर से परिवहन भाड़ा और मजदूरी का खर्च अलग से देना पड़ रहा है, जिससे पशुपालकों की आर्थिक मुश्किलें और बढ़ गई हैं। हिमाचल में गेहूं की कटाई आमतौर पर अप्रैल–मई माह में होती है, इस दौरान तूड़ी उपलब्ध होती है। अभी कटाई का समय दूर है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में तूड़ी के दामों में और बढ़ोतरी हो सकती है। तूड़ी के महंगे होने का सबसे बड़ा कारण गेहूं कटाई के दौरान मजदूरी दरों में तेज बढ़ोतरी बताया जा रहा है। किसानों के अनुसार हाथ से कटाई कराने पर मजदूर मनमाने रेट मांगते हैं। मजबूरी में किसान कंबाइन मशीन से कटाई करवा रहे हैं, जिसमें केवल गेहूं की बालियां कटती हैं और तूड़ी तैयार नहीं हो पाती। खेतों में बचा निचला हिस्सा कई बार जलाना पड़ता है, जिससे तूड़ी का उत्पादन काफी घट गया है।

#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Una #HimachalTuddiPrice900Quintal2025 #UnaBaduhiStrawPriceIncreasePunjab #HimachalAnimalFodderTuddiHike #TuddiRateHimachalUnaKangra #PunjabStrawSupplyHimachalPrice #HimachalLivestockFodderIssue2025 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 19:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: हिमाचल में तूड़ी 300 रुपये प्रति क्विंटल महंगी, अब दाम 600 की जगह 900 रुपये प्रति क्विंटल #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Una #HimachalTuddiPrice900Quintal2025 #UnaBaduhiStrawPriceIncreasePunjab #HimachalAnimalFodderTuddiHike #TuddiRateHimachalUnaKangra #PunjabStrawSupplyHimachalPrice #HimachalLivestockFodderIssue2025 #VaranasiLiveNews