Himachal Pradesh Weather: शिमला समेत सात जिलों में बर्फबारी की संभावना, सात जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के ताबो में इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। प्रदेश के अन्य उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। कल्पा, कुकुमसरी और नारकंडा के साथ-साथ सोलन का न्यूनतम तापमान भी जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, सोलन, चंबा और कुल्लू के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी रातें बेहद सर्द हो गई हैं।

#CityStates #HimachalPradesh #HimachalWeather #ShimlaWeather #ManaliWeather #ChambaWeather #Snowfall #हिमाचलकामौसम #शिमलाकामौसम #मनालीकामौसम #चंबाकामौसम #बर्फबारी #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 12:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Pradesh Weather: शिमला समेत सात जिलों में बर्फबारी की संभावना, सात जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट #CityStates #HimachalPradesh #HimachalWeather #ShimlaWeather #ManaliWeather #ChambaWeather #Snowfall #हिमाचलकामौसम #शिमलाकामौसम #मनालीकामौसम #चंबाकामौसम #बर्फबारी #VaranasiLiveNews