Himachal News: हिमाचल की सालाना योजना का प्रारंभिक खाका तैयार, सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू का यह चौथा बजट होगा
राज्य सरकार के योजना विभाग ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट की तैयारियों को तेज कर दिया है। विभाग ने आगामी बजट के लिए वार्षिक परिव्यय यानी सालाना योजना का प्रारंभिक खाका तैयार कर लिया है और सभी प्रशासनिक विभागों से इस पर अपने कमेंट, सुझाव और प्राथमिकताएं मांगी हैं। तय समय-सीमा के भीतर विभागों को अपने प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे बजट निर्माण की प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरी की जा सके। वित्तीय वर्ष 2026-27 का यह बजट मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का चौथा बजट होगा। ऐसे में इस बजट को सरकार के कार्यकाल के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। सरकार जहां एक ओर वित्तीय अनुशासन बनाए रखने पर जोर दे रही है, वहीं दूसरी ओर विकास कार्यों को गति देने और जनकल्याणकारी योजनाओं को मजबूती देने की रणनीति पर भी काम किया जा रहा है। योजना विभाग इस बार 16वें वित्त आयोग की संभावित सिफारिशों को केंद्र में रखकर बजट के लिए वार्षिक परिव्यय का आकार तैयार कर रहा है। केंद्र से राज्य को मिलने वाले अनुदान, करों में हिस्सेदारी और संभावित वित्तीय संसाधनों को ध्यान में रखते हुए बजट की प्राथमिकताएं तय की जा रही हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभागों से कमेंट मांगे गए हैं। जल्द होगी विधायक प्राथमिकता बैठक जल्द ही योजना विभाग और विधायकों के बीच प्राथमिकता बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में विधायक अपने क्षेत्रों की विकास जरूरतों, लंबित परियोजनाओं और नई योजनाओं के प्रस्ताव रखेंगे। इन सुझावों को बजट में शामिल कर क्षेत्रीय संतुलन और जन अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा विभागीय अधिकारियों के साथ भी विस्तृत मंथन किया जाएगा।
#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalBudget2026-27Preparation #AnnualPlanHimachalNews #SukhuFourthBudgetHimachal #PlanningDepartmentBudgetDraft #HimachalAnnualOutlay2026 #MlaPriorityMeetingBudget #HimachalFinancialDisciplineBudget #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2025, 20:01 IST
Himachal News: हिमाचल की सालाना योजना का प्रारंभिक खाका तैयार, सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू का यह चौथा बजट होगा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalBudget2026-27Preparation #AnnualPlanHimachalNews #SukhuFourthBudgetHimachal #PlanningDepartmentBudgetDraft #HimachalAnnualOutlay2026 #MlaPriorityMeetingBudget #HimachalFinancialDisciplineBudget #VaranasiLiveNews
