Himachal News: एम्स बिलासपुर में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए पोर्टेबल रेडिएशन बैरियर

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर ने अपने चिकित्सा स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। संस्थान के कार्डियोलॉजी विभाग में अब डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को हानिकारक एक्स-रे रेडिएशन से बचाने के लिए पोर्टेबल रेडिएशन बैरियर तैनात किए जाएंगे। संस्थान ने इसके लिए आधिकारिक निविदा जारी कर दी है। कार्डियोलॉजी विभाग में एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी जैसी कैथ लैब प्रक्रियाओं के दौरान एक्स-रे मशीनों का निरंतर उपयोग होता है। लंबे समय तक रेडिएशन के संपर्क में रहना स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जोखिम भरा हो सकता है। यह नया पोर्टेबल बैरियर हल्के एल्यूमीनियम फ्रेम और उच्च गुणवत्ता वाली लेड (पीबी) परत से बना है, जो रेडिएशन को रोकने में सक्षम है। इसमें 0.50 एमएम पीबी लेड समकक्ष की सुरक्षा परत है, जबकि इसकी विंडो में 2.0 एमएम पीबी का लेड ग्लास लगा होता है। मोबाइल लेड ग्लास विंडो की मदद से डॉक्टर सुरक्षा घेरे में रहकर भी मरीज और चल रही प्रक्रिया को स्पष्ट रूप से देख सकेंगे। यह वजन में हल्का है और पहियों की मदद से इसे कमरे में कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि पोर्टेबल रेडिएशन बैरियर हमारी टीम के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा। यह न केवल डॉक्टरों और तकनीशियनों को रेडिएशन के खतरों से बचाएगा, बल्कि तनाव मुक्त होकर बेहतर उपचार करने में भी मदद करेगा।

#CityStates #Bilaspur #Shimla #HimachalPradesh #AiimsBilaspurRadiationBarrier #PortableLeadShieldCathLab #HpAiimsRadiationProtection #AngiographySafetyShield #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 20:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: एम्स बिलासपुर में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए पोर्टेबल रेडिएशन बैरियर #CityStates #Bilaspur #Shimla #HimachalPradesh #AiimsBilaspurRadiationBarrier #PortableLeadShieldCathLab #HpAiimsRadiationProtection #AngiographySafetyShield #VaranasiLiveNews